रणजी ट्रॉफी : शिवाकांत की बदौलत रेलवे को पंजाब पर 296 रनों की बढ़त 1

दिल्ली, 8 अक्टूबर (आईएएनएस)| सलामी बल्लेबाजों सौरभ वाकसकर (56) और शिवाकांत शुक्ला (नाबाद 83) की अर्धशतकीय पारियों की बदौलत रेलवे ने मॉडल स्पोर्ट्स परिसर में स्थित पालम-ए मैदान पर जारी रणजी ट्रॉफी के पहले दौर के मैच में अपनी दूसरी पारी में दो विकेट पर 180 रन बना लिए हैं और पंजाब पर 296 रनों की बढ़त हासिल कर ली है। चोटिल होकर मैदान से वापस लौटे सलामी बल्लेबाज सौरभ ने पहले विकेट के लिए शिवाकांत के साथ 111 रनों की साझेदारी की। शिवाकांत हालांकि महेश रावत (नाबाद 34) के साथ नाबाद लौटे।

टीम की पहली पारी में भी शिवाकांत ने 128 रनों का सर्वोच्च योगदान दिया था।

Advertisment
Advertisment

यह भी पढ़े : रणजी ट्रॉफी : पंत, राणा ने दिल्ली को मजबूत स्थिति में पहुंचाया

इससे पहले, रेलवे ने पंजाब की पहली पारी 215 रनों पर ही समेट दी। रेलवे के लिए इस पारी में मंजीत सिंह ने सबसे अधिक चार विकेट लिए।

रेलवे ने पहली पारी में शिवाकांत के शतक और आशीर्ष यादव (81) के अर्धशतक की बदौलत 331 रन बनाए थे।

पंजाब के लिए पहली पारी में सिद्धार्थ कौल ने रेलवे के पांच बल्लेबाजों के विकेट चटकाए थे।

Advertisment
Advertisment