Ranji Trophy
Ranji Trophy

Ranji Trophy: क्रिकेट एक ऐसा खेल है, जहां कई रिकार्ड्स बनते हैं और कई रिकार्ड्स टूटते हैं। इसी क्रम को जारी रखते हुए बिहार के 22 साल के एक युवा बल्लेबाज ने इतिहास रच दिया है। दरअसल, बिहार के मोतिहारी जिले में जन्मे साकिबुल गनी अपने फर्स्ट क्लास क्रिकेट के डेब्यू मैच में तिहरा शतक लगाने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने यह कारनामा मिजोरम के खिलाफ खेले गए रणजी ट्रॉफी (Ranji Trophy) मैच में किया।

वहीं, फर्स्ट क्लास के डेब्यू मैच में ट्रिपल सेंचुरी बनाने का रिकॉर्ड किसी भी खिलाड़ी के नाम नहीं है। बता दें कि उन्होंने इससे पहले 14 लिस्ट ए मैचों में 377 रन बनाए थे। वहीं 11 टी20 मुकाबलों में उन्होंने कुल 192 रनों का योगदान दिया था।

Advertisment
Advertisment

डेब्यू मैच में तिहरा शतक जड़ने वाला दुनिया का पहला खिलाड़ी 

Ranji Trophy : sakibul gani
Ranji Trophy : sakibul gani

बिहार की रणजी ट्रॉफी (Ranji Trophy) टीम में दाएं हाथ के बल्लेबाज साकिबुल गनी ने इस उपलब्धि को 5 नंबर पर बैटिंग करते हुए हासिल किया। उन्होंने अपनी पारी के दौरान 387  गेंदें खेलते हुए विश्व में पहली बार किसी डेब्यू मैच में तिहरा शतक जड़ा। तिहरे शतक लगाने के बाद गनी यहीं नहीं रुके बल्कि उन्होंने 84.20 के स्ट्राइक रेट से बैटिंग करते हुए अपने स्कोर को 341 रनों तक पहुंचाया। इस ऐतिहासिक पारी के दौरान उन्होंने 56 चौके और 2 छक्के भी लगाए।

अगर बिहार और मिजोरम के रणजी ट्रॉफी मैच की बाते करें तो एक समय पर पहले बल्लेबाजी करने उतरी बिहार टीम तीन विकेट गंवाकर मजह 71 रन के स्कोर पर थी। फिर जब साकिबुल गनी पांचवे नंबर पर बल्लेबाजी करने आये तब कुछ ऐसा हुआ, जो हमेशा के लिए इतिहास के पन्नों में दर्ज हो गया।

साकिबुल गनी के साथ क्रीज पर बाबुल कुमार मौजूद थे। इन दोनों बल्लेबाजों ने चौथे विकेट के लिए 756 गेंदों पर 538 रन की साझेदारी की।  साकिबुल के तिहरे शतक के अलावा बाबुल ने भी दोहरा शतक जमाया। वहीं,साकिबुल गनीके रिकॉर्ड के साथ-साथ रणजी ट्रॉफी मैच में इन दोनों बल्लेबाजों की साझेदारी अब तक चौथी सबसे बड़ी साझेदारी है।

इस खिलाड़ी ने तोड़ दिए वर्ल्ड रिकॉर्डस 

बता दें कि इस विश्व रिकॉर्ड को हासिल करने के साथ साकिबुल गनी ने फर्स्ट क्लास में तिहरा शतक लगाने वाले बिहार के भी पहले खिलाड़ी हैं। हालांकि, इससे पहले 1967 में आनंद शुक्ला ने ओड़िसा के खिलाफ नाबाद 242 रन की पारी खेली थी।

Advertisment
Advertisment

याद रहे कि साकिबुल गनी से पहले फर्स्ट क्लास क्रिकेट में डेब्यू मैच में सबसे ज्यादा रन बनाने का वर्ल्ड रिकॉर्ड मध्यप्रदेश के अजय रोहेरा के नाम पर दर्ज था। अजय ने 2018-19 के रणजी सीजन (Ranji Trophy) में हैदराबाद के खिलाफ 267 रन बनाए थे। वहीं, अब बिहार का यह युवा खिलाड़ी उनसे आगे निकल चुका है।

Ankit Kunwar

Sports Journalist At Sportzwiki || Sr. Content Editor || Content Producer