41 साल में भी नही थम रहा है इस भारतीय बल्लेबाज का बल्ला, जड़ा 55वां शतक 1

हर खिलाड़ी भारत की घरेलू प्रतियोगिता में अपना बेहतरीन प्रदर्शन देना चाहता हैं। ताकि वो अपने प्रदर्शन के आधार पर टीम इंडिया में अपनी जगह पक्की कर सके। इस प्रतियोगिता में कुछ खिलाड़ी ऐसे भी हैं। जो टीम इंडिया में निराशानजक प्रदर्शन के चलते बाहर होने के बाद इसको खेलने लग जाते हैं। रणजी ट्रॉफी का ये 84वां सत्र हैं। इस ट्रॉफी में कुछ खिलाड़ी ऐसा कारनामा कर जाते हैं। जिसको देखने का एक अलग ही अनुभव होता हैं।

ऐसा ही एक कारनामा किया हैं विदर्भ टीम के बेहतरीन बल्लेबाज वसीम जाफर ने। इस खिलाड़ी ने अपने 41वें जन्मदिन से पहले ही अपना 55 वां शतक लगाया है।

Advertisment
Advertisment

जन्मदिन से पहले बेहतरीन शतक

41 साल में भी नही थम रहा है इस भारतीय बल्लेबाज का बल्ला, जड़ा 55वां शतक 2
अनुभवी बल्लेबाज बहुत जल्द ही अपना 41वां जन्मदिन मनाने जा रहे हैं। इस अनुभवी बल्लेबाज ने फर्स्ट क्लास मैचों में 55वें शतक की मदद से विदर्भ ने गुजरात के 321 रनों की जवाबी कार्यवाही में बेहतरीन शुरुवात करते हुए रविवार को नागपुर में रणजी ट्रॉफी एलीट ग्रुप ए मैच के दौरान तीन विकेट पर 238 रन अपने नाम किये।

इस बल्लेबाज ने विस्फोटक बल्लेबाजी करते हुए 126 रन बनाए। इन्होंने अपनी पहली पारी के दौरान 176 गेंदें खेलते हुए 13 चौके व दो छक्के भी अपने नाम किये।

उपकप्तान फैज फजल ने भी निभाई साझेदारी

Advertisment
Advertisment

41 साल में भी नही थम रहा है इस भारतीय बल्लेबाज का बल्ला, जड़ा 55वां शतक 3

इस मैच के बीच में ही उपकप्तान फैज फजल के साथ (46) दूसरे विकेट के लिए 84 और गणेश सतीश (नाबाद 45) के साथ तीसरे विकेट के लिए 134 रन की इन बेहतरीन साझेदारी की हैं। बता दें विदर्भ अभी गुजरात से 83 रन से पीछे चल रहा हैं।

लेकिन अभी भी इनके पास सात विकेट बचे हुए हैं। लेकिन गुजरात ने इससे पहले ही 263 रन से अपनी पहली पारी आगे बढ़ाई हैं। उसकी तरफ से ध्रुव रावल (79) और करण पटेल (55) दोनों ही बल्लेबाजों ने अर्धशतक लगाए हैं।

रविवार के दिन केतन पटेल ने 105 रन बनाए थे। विदर्भ की तरफ से आदित्य सरवटे ने 71 रन देकर चार विकेट लिए।

प्रियम गर्ग का बेहतरीन शतक

41 साल में भी नही थम रहा है इस भारतीय बल्लेबाज का बल्ला, जड़ा 55वां शतक 4
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने मैदान पर आई यूपी की टीम ने महज 21 रनों के साथ अपनी टीम के तीन महत्वपूर्ण विकेट गवां दिए थे। टीम के कप्तान अक्षदीप नाथ  (106) और प्रियम गर्ग (113) के साथ मिलकर चौथे विकेट के लिए 207 रनों की शानदार साझेदारी कर न सिर्फ मैच में टीम की वापसी दर्ज कराई।

बल्कि इन दोनों ही बल्लेबाजों ने वापसी के साथ -साथ एक बेहतरीन शतकीय पारी भी खेली। इसके बाद प्रियम गर्ग (206) ने रिंकू सिंह (149) के साथ पांचवें विकेट के लिए 255 रनों की साझेदारी त्रिपुरा को बैकफुट पर कर दिया।

अगर आपकों हमारा आर्टिकल पसंद आया, तो प्लीज इसे लाइक करें। अपने दोस्तों तक ये खबर सबसे पहले पहुंचाने के लिए शेयर करें और साथ ही अगर आप कोई सुझाव देना चाहते हैं, तो प्लीज कमेंट करें। अगर आपने अब तक हमारा पेज लाइक नहीं किया हैं, तो कृपया अभी लाइक करें, जिससे लेटेस्ट अपडेट हम आपको जल्दी पहुंचा सकें।