Ranji Trophy: Gujarat's strongest win against Junagadh

इनदिनों देश भर में रणजी ट्रॉफी टूर्नामेंट खेला जा रहा है, जिसमे देश भर की कुल 38 टीमें हिस्सा ले रही है. लीग स्टेज अपने अंतिम चरण में है. ऐसे में नॉकआउट में पहुंचने वाली टीमों की तस्वीर साफ़ होती नजर आ रही है. हालांकि इस रणजी टूर्नामेंट में एक बड़ी टीम का बाहर होना लगभग तय हो गया है.

सौराष्ट्र से ड्रा खेल, मुंबई लगभग बाहर

64 साल में 41 बार जीती रणजी ट्रॉफी, लेकिन इस बार नॉकआउट में पहुंचना ही मुश्किल 1

Advertisment
Advertisment

सौराष्ट्र से ड्रा खेलकर मुंबई की टीम लगभग रणजी ट्राफी 2019-20 से बाहर हो गई है. मुंबई की टीम के सात मैचों में एक जीत के साथ कुल 14 अंक हो है, जो नॉकआउट में पहुंचने के लिए काफी नहीं हैं.

मुंबई को अपने खेले 7 मैचों में अब तक 1 जीत मिली है. 2 में उसे हार का सामना करना पड़ा है और कुल 4 मैच उसने ड्रा खेले हैं. उसके नॉकआउट चरण में पहुंचने के लगभग सारे रास्ते बंद हो गए हैं.

सितारों से सजी टीम नहीं कर पाई कमाल

64 साल में 41 बार जीती रणजी ट्रॉफी, लेकिन इस बार नॉकआउट में पहुंचना ही मुश्किल 2

मुंबई की टीम में कई बड़े खिलाड़ी शामिल थे, लेकिन इसके बावजूद मुंबई की टीम को पहले दौर से बाहर होना पड़ रहा है. टीम में सिद्धेश लाड, आदित्य तारे, सूर्यकुमार यादव, सरफराज खान जैसे बड़े खिलाड़ी थे, लेकिन इसके बावजूद टीम खास प्रदर्शन नहीं कर पाई.

Advertisment
Advertisment

रणजी के शुरूआती कुछ मैचों में अजिंक्य रहाणे और पृथ्वी शॉ भी टीम का हिस्सा थे, लेकिन यह दोनों की उपस्तिथि में भी टीम का प्रदर्शन लचर हो रहा था.

64 साल में 41 बार जीती रणजी ट्रॉफी

64 साल में 41 बार जीती रणजी ट्रॉफी, लेकिन इस बार नॉकआउट में पहुंचना ही मुश्किल 3

मुंबई की टीम ने लंबे समय तक भारत के घरेलू क्रिकेट में राज किया. 1935, 1936, 1942, 1945, 1949, 1952, 1954, 1956, 1957 में रणजी विजेता बनने के बाद उसने 1959 से 1973 तक लगातार इस खिताब को अपने नाम किया. इसके बाद 1975 और 1976, फिर 1977, 1981, 1984 और 1985 में टीम चैंपियन बनी.

हालांकि मुंबई को इसके बाद थोड़ा इंतजार करना पड़ा और इस फिर 1994 में मुंबई की टीम अपने पुराने रंग में नजर आई. 94 के बाद 1995 में भी टीम ने खिताब जीता. फिर 1997,2000, 2003, 2004, 2007, 2009, 2010, 2013, 2016 में भी टीम विजेता बनी.

vineetarya

cricket is my first and last love, I know cricket only cricket, I love watching cricket because cricket is my passion and my passion is my work my favourite player Mike Hussey and Kl Rahul