मुंबई इंडियन्स के इस पूर्व खिलाड़ी को चेन्नई सुपर किंग्स से खेलता देख दुखी हुए रणवीर सिंह, ट्वीट कर कह डाली यह बड़ी बात 1

इंडियन प्रीमियर लीग में कल धोनी की चेन्नई सुपर किंग और विराट की रायल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच मैच खेला गया. जिसमें धोनी ने कप्तानी पारी खेलते हुए अपनी टीम को पांच विकेट से जीत दिला दिया. कल के मैच में धोनी अपने पुराने अंदाज़ में दिखे. बिलकुल वही पुराना अंदाज़ जिसे हाल के दिनों फैन्स मिस कर रहे थे. धोनी ने कल आरसीबी के खिलाफ 34 गेंदों में नाबाद 70 रनों की पारी खेली.
मुंबई इंडियन्स के इस पूर्व खिलाड़ी को चेन्नई सुपर किंग्स से खेलता देख दुखी हुए रणवीर सिंह, ट्वीट कर कह डाली यह बड़ी बात 2इस पारी में खास बात यह रही इस दौरान धोनी ने सिर्फ एक चौका और सात छक्के उड़ाए. वहीं जीत की भूमिका में अम्बाती रायडू का भी अहम योगदान रहा. रायुडू ने 53 गेंदों पर 82 रनों की शानदार पारी खेल चेन्नई को जीत की दहलीज पर ले जा खड़ा किया. एक और हार के साथ आरसीबी की उम्मीदों को एक और झटका लगा. अंत में धोनी के साथ ब्रावो 7 गेंद में 14 रन बनाकर नाबाद रहे. धोनी को उनकी धुआंधार पारी के लिए मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया.
मुंबई इंडियन्स के इस पूर्व खिलाड़ी को चेन्नई सुपर किंग्स से खेलता देख दुखी हुए रणवीर सिंह, ट्वीट कर कह डाली यह बड़ी बात 3आरसीबी के लिए यह मैच निराशाजक रहा और उसे 205 रन का बड़ा स्‍कोर बनाने के बावजूद मैच में हार का सामना करना पड़ा. चेन्‍नई की छह मैचों में यह पांचवीं जीत है, इस जीत के बाद वह 10 अंकों के साथ अंक तालिका में पहले स्‍थान पर आ गई है. दूसरी ओर आरसीबी की छह मैचों में यह चौथी हार है.

चेन्‍नई के आमंत्रण पर पहले बैटिंग करते हुए एबी डिविलियर्स (68) और क्विंटन डिकॉक (53) के अर्धशतकों की मदद से रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू ने 20 ओवर में 8 विकेट पर 205 रन बनाए थे लेकिन इस अच्‍छे स्‍कोर को भी उसके गेंदबाज डिफेंड नहीं कर पाए.
मुंबई इंडियन्स के इस पूर्व खिलाड़ी को चेन्नई सुपर किंग्स से खेलता देख दुखी हुए रणवीर सिंह, ट्वीट कर कह डाली यह बड़ी बात 4हार जीत को मैच में लगा ही रहता है. कोई टीम हारती है तो वहीं किसी को जीत नसीब होता है. कल के मैच में रोमांच भरपूर था. तभी तो मैच के बाद ट्विटर पर प्रतिक्रियाएं आने लगी. इसी कड़ी में बॉलीवुड स्टार रणवीर सिंह ने अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की.

Advertisment
Advertisment

रणवीर ने अपने अधिकारिक ट्विटर अकाउंट से ट्वीट करते हुए लिखा कि,

“आरसीबी ने आज बेहतर खेल का प्रदर्शन किया. हालांकि चेन्नई ने और अच्छा खेल दिखाया. खास कर आखिरी के ओवरों में चेन्नई ने मैच अपने पाले में कर लिया. शानदार मैच था. रायडू तो मतलब अद्भुत, हम तुम्हें मुंबई पलटन में मिस कर रहे रायडू. और धोनी… उनके लिए क्या कहा जा सकता है, उनकी तारीफ में कोई शब्द ही नहीं है मेरे पास. धोनी यानि चैंपियन, लीजेंड इंसान.”

मुंबई इंडियन्स के इस पूर्व खिलाड़ी को चेन्नई सुपर किंग्स से खेलता देख दुखी हुए रणवीर सिंह, ट्वीट कर कह डाली यह बड़ी बात 5हार से निराश कप्तान कोहली ने माना कि हम जीत के करीब आकर रह गए. उन्होंने अपने गेंदबाजों पर गुस्सा जाहिर करते हुए कहा कि

“अगर हम 200 से अधिक रनों का बचवा नहीं कर पा रहे हैं तो वाकई निराशाजनक है. गेंदबाजों के लिए बोर्ड पर इतना टोटल पर्याप्त होता है फिर ऐसा नहीं हुआ.”

वहीं एबी डिविलियर्स की तारीफ करते हुए विराट ने कहा कि वह हीरो है.उन्होंने यह बैट एक बार फिर साबित की. रायडू की तारीफ करते हुए कोहली ने कहा कि अब वे युवा खिलाड़ी नहीं रह गए हैं, उनके पास अच्छा-खासा अनुभव है जिसका वह सही इस्तेमाल कर रहे हैं. वो एक अच्छे खिलाड़ी है और ये हम सब जानते हैं . उन्होंने हमेशा से ही अच्छा किया है.”