पुणे के खिलाफ शानदार गेंदबाज़ी कर बेन स्टोक्स का विकेट चटकाने वाले अफ़ग़ानिस्तान के राशिद खान ने इन्हें दिया सफलता का पूरा श्रेय 1

आईपीएल के पदार्पण सीजन में धमाल मचाने वाले अफगानिस्तान के गेंदबाज राशिद खान ने अब तक कई मैचों में शानदार प्रदर्शन किया है। इस खिलाड़ी ने अपनी गेंदबाजी से अच्छे- अच्छे बल्लेबाजों को चकमा दिया है। आईपीएल में राशिद सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से खेल रहे हैं। आज हैदराबाद और पुणे के बीच मुकाबला खेला जा रहा है। इस मैच में एक बार फिर राशिद का शानदार प्रदर्शन देखने को मिला है।  आईपीएल : सुरेश रैना ने अपने ही पैरो पर मारी कुल्हाड़ी बस एक गलती से गँवा बैठे जीता हुआ मैच

हैदराबाद की ओर से खेलने पर जतायी खुशी –

Advertisment
Advertisment

राशिद ने पहली पारी खत्म होने के बाद कहा, मुझे खुशी है, कि मैं हैदराबाद की ओर से खेल रहा हूं। आईपीएल में खेलकर बहुत आनंद आ रहा है। हमारी टीम के सभी खिलाड़ी अच्छे हैं। यहां तक की सभी स्टाफ मेंबर भी काफी सहायक हैं। हमारी टीम के कोचिंग स्टाफ और कप्तान भी बहुत अच्छे हैं। मेरे लिए यह बहुत ही अच्छा मौका है।

बेहतरीन गेंदबाजी के लिए कोचिंग स्टाफ की सराहना की –

राशिद खान के पास गेंदबाजी की अच्छी तकनीक मौजूद है, जो कि वो अक्सर मैच के दौरान इस्तेमाल भी करते हैं। अपने बेहतरीन प्रदर्शन का जिक्र करते हुए कहा, मेरे कोचिंग स्टाफ ने प्रदर्शन अच्छा करने में काफी मदद की है। उन्होंने मुझसे कहा था, कि “गेंदबाजी के दौरान पूरा समय लिया करो और हमेशा आत्मविश्वास के साथ गेंदबाजी करो। तुम्हारे पास अच्छी तकनीक है, इसका इस्तेमाल कर सकते हो। लिहाज मैं इसी के मुताबिक गेंदबाजी करता हूं और अच्छा प्रदर्शन कर रहा हूं।”  डेविड वार्नर ने केन विलियम्सन और शिखर धवन को नहीं बल्कि इस खिलाड़ी को दिया जीत का श्रेय

स्टोक्स को आउट करने पर जतायी खुशी –

Advertisment
Advertisment

राशिद ने इस मैच में बेन स्टोक्स का विकेट हासिल किया था। इस पर बोलते हुए कहा, “मैं एक अलग सोच के साथ गेंदबाजी करता हू्ं। मैच से पहले टीम ने एक रणनीति बनायी थी, उस रणनीति के मुताबिक ही गेंदबाजी करता हूं। मैंने स्टोक्स का विकेट हासिल किया यह मेरे लिए बहुत ही अच्छी बात है। मुझे यकीन था कि मैं बेहतर प्रदर्शन करूंगा। लिहाजा अपनी उम्मीद के मुताबिक अच्छा प्रदर्शन किया है। मेरे कप्तान और कोच ने मुझ पर विकेट लेने की जिम्मेदारी सौंपी थी और मैंने उस जिम्मेदारी को बखूबी निभाया है।”