न्यूज़ीलैंड के खिलाफ राशिद खान सिर पर गेंद लगने से हुए चोटिल, दिमाग ने काम करना किया बंद 1

बल्लेबाजी के दौरान लाकी फर्ग्यूशन की 138 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से आई गेंद जो उनके हेलमेट पर लगी, वह इस गेंद से चोटिल होने के बाद मैदान से बाहर चले गए. गेंद राशिद खान के सिर पर लगी, इसके बाद वह वह स्टंप पर जा गिरी और वह पवेलियन वापस चले गए. जिसे देखकर दर्शक काफी घबरा गये.

न्यूज़ीलैंड के खिलाफ राशिद खान सिर पर गेंद लगने से हुए चोटिल, दिमाग ने काम करना किया बंद 2

Advertisment
Advertisment

बल्लेबाजी के दौरान लगी चोट के कारण नहीं करा पाएं गेंदबाजीः

गनीमत ये रही कि गेंद राशिद के हेलमेट पर लगी, लेकिन इसके बावजूद गेंद के लगने का उनके ऊपर असर देखने को मिला. उनके दिमाग ने कुछ देर बाद ही काम करना बंद कर दिया. वह कुछ भी समझ पाने में असमर्थ हो गए थे, मैदान के बाहर ले जाने के बाद उनका दिमागी टेस्ट किया गया, जिसमें व ह फेल हो गएं, दिमाग सही से काम कर रहा है कि नहीं इसके लिए कंक्यूशन टेस्ट किया जाता है, लेकिन वह इस टेस्ट में फेल हो गएं. इसके बाद उनको मैच में खेलने सो रोक दिया गया.

न्यूज़ीलैंड के खिलाफ राशिद खान सिर पर गेंद लगने से हुए चोटिल, दिमाग ने काम करना किया बंद 3

जेम्स नीशम और लॉकी के आगे अफगान शेर हुए पस्तः

जेम्स नीशम और लॉकी की धारदार गेंदबाजी अफगान टीम का कोई भी बल्लेबाज टिककर नहीं खेल सका, अफगान की पूरी पारी मात्र 41.1 ओवर में ही आलआउट हो गई. इस दौरान पूरी टीम ने 172 रन बनाएं. नीशम ने इस मैच में 10 ओवर में 31 रन देकर 5 विकेट हासिल किए, जबकि लॉकी ने 4 बल्लेबाजों को पवेलियम भेजा, कीवी टीम ने इस मैच को जीतने के साथ ही अंकतालिका में शीर्ष पर अभी भी बनी हुई है.

आगे के मैचों में खेलेंगे या नहीं इसको लेकर अभी जानाकारी नहींः

हालांकि अभी इस बारे में जानकारी नहीं मिल पाई है, कि वह आगे के मैचों में टीम के लिए प्रतिभाग करेंगे या नहीं. इस मामले में कोई जानकारी नहीं मिल पाई है.

Advertisment
Advertisment

न्यूज़ीलैंड के खिलाफ राशिद खान सिर पर गेंद लगने से हुए चोटिल, दिमाग ने काम करना किया बंद 4

अगर आपको हमारा आर्टिकल पसंद आया हो तो, प्लीज इसे लाइक करें. अपने दोस्तों तक ये खबर पहुंचाने के लिए शेयर करे और साथ ही अगर कोई सुझाव देना चाहते है तो प्लीज कमेंट करें. अगर आपने अभी तक हमारे पेज को लाइक नहीं किया है. तो कृपया अभी लाइक करें , जिससे लेटेस्ट अपडेटस आपतक पहुंचा सके.