आईपीएल 2020

आईपीएल के 13वें सीजन का सफर अपने पूरे रोमांच के साथ आगे बढ़ता जा रहा है। आईपीएल के इसी टशन के बीच शुक्रवार को एक और रोमांचक मैच देखने को मिला। जहां चेन्नई सुपर किंग्स को सनराईजर्स हैदराबाद ने 7 रनों से हराकर लगातार दूसरी जीत हासिल की। दुबई में खेले गए मैच में सनराईजर्स हैदराबाद की टीम ने शानदार प्रदर्शन किया।

सनराईजर्स हैदराबाद के युवा खिलाड़ियों ने दिखाया दम

सनराईजर्स हैदराबाद की टीम इस मैच में लगातार हार का सामना कर रही चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ मैदान में उतरी। सनराईजर्स हैदराबाद की टीम टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी। शुरुआत में ऑरेंज आर्मी पूरी तरह से बैकफुट पर दिखी।

Advertisment
Advertisment
सनराइजर्स हैदराबाद की लगातार दूसरी जीत दर्ज करने के बाद राशिद खान ने इन खिलाड़ियों को जमकर सराहा 1
PC_IPLT20.COM

लेकिन इस बार टीम के नामी सीनियर खिलाड़ी ना चल सके तो युवा अनजान चेहरों ने जिम्मेदारी उठाई। प्रियम गर्ग और अभिषेक शर्मा ने जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए अपनी टीम को 164 रन के चुनौतीपूर्ण स्कोर तक पहुंचाया।

सनराइजर्स हैदराबाद की लगातार दूसरी जीत दर्ज करने के बाद राशिद खान ने इन खिलाड़ियों को जमकर सराहा 2
PC_IPLT20.COM

सनराईजर्स हैदराबाद के बल्लेबाजों ने इस स्कोर पर पहुंचाने के बाद गेंदबाजों के लिए मौका दे दिया और गेंदबाजों ने बढ़िया गेंदबाजी करते हुए चेन्नई सुपर किंग्स की टीम को 157 रन के स्कोर पर रोकने के साथ ही 7 रन से मैच को अपने नाम किया।

राशिद खान ने कहा, मेरा ध्यान विकेट नहीं इकॉनोमी पर

चेन्नई सुपर किंग्स को इस मैच में मात देने के बाद टीम के सबसे बड़े खिलाड़ियों में से एक राशिद खान ने टीम के प्रदर्शन पर बड़ी बात कही है। राशिद खान ने कहा कि “अच्छी फॉर्म वो वापस करना और सही एरिया में गेंदबाजी करना, यही इन विकेटों की जरूरत है। विकट टू विकेट गेंदबाजी करना है। सच कहूं तो मैं विकेटों के बारे में नहीं सोचता हूं। मैं सिर्फ अपनी इकॉनोमी पर ध्यान केन्द्रित करता हूं।”

सनराइजर्स हैदराबाद की लगातार दूसरी जीत दर्ज करने के बाद राशिद खान ने इन खिलाड़ियों को जमकर सराहा 3
PC_IPLT20.COM

“मैंने अपना पहला ओवर 1 रन के लिए डाला। अगले ओवर में समद को विकेट मिला। मैं अपने आंकड़ों से खुश हूं। मुझे लगता है कि जब तक मैं गेंदबाजी ढिली गेंद नहीं डालूंगा, बल्लेबाज बड़े शॉट्स नहीं मार पाएंगे। मैं अपनी तरफ से पूरी कोशिश कर रहा हूं कि ढिली गेंद कम से कम हो। समय आएगा जब मैं विकेट लूंगा। “

Advertisment
Advertisment

अब्दुल समद से प्रभावित हुए राशिद खान

राशिद खान ने आगे कहा कि

मुझे लगता है कि युवा खिलाड़ियों में क्षमता है। उन्होंने ट्रेनिंग में कड़ी मेहनत करने के बाद अपना पूरा देने की कोशिश कर रहे हैं। टीम के लिए ये अच्छी बात है कि युवाओं ने बेहतरीन प्रदर्शन किया। समद एक मजबूत हिटर हैं और उन्होंने गेंद के साथ भी योगदान दिया। वो बहुत शांत हैं।”

सनराइजर्स हैदराबाद की लगातार दूसरी जीत दर्ज करने के बाद राशिद खान ने इन खिलाड़ियों को जमकर सराहा 4
PC_IPLT20.COM

“मुझे उनके बारे में ये अच्छा लगता है। जब कप्तान ने उनसे कहा कि वो आखिरी ओवर डालेगा, तो वो मुस्कुरा रहे थे। उन्होंने 100 प्रतिशत देने की पूरी कोशिश की। आपको मैदान के बीच मुस्कुराते रहना और गेंदबाजी का आनंद देना चाहिए। यही मैं भी करता हूं।”