राशिद खान ने बताया, कौन होना चाहिए भारत का अगला परमानेंट कप्तान 1

पिछले साल हुए आईपीएल मे हार्दिक पंड्या ने अपने प्रदर्शन से सबको अचंभित कर दिया है। आईपीएल से पहले अपने लंबे चोटिल कार्यकाल के बाद हार्दिक ने अपनी नई टीम और नई खिलाड़ियों की टोली को साथ लेकर एक सफर पर चल दिए और अपने पहले प्रयास मे ही हार्दिक ने गुजरात टाइटंस को जीत की स्वाद चखा दिया । हार्दिक पंड्या ने अपने सभी अनुभवों के साथ वो मैदान मे अपना बेहतर  प्रदर्शन जारी रखा। जिसके पश्चात उन्होंने इंडियन टीम मे अपनी कप्तानी के लिए दावेदारी पेश की हैं।

राशिद खान ने माना हार्दिक होने चाहिए भारत के कप्तान

hardik ipl f

Advertisment
Advertisment

गुजरात टाइटंस में हार्दिक पांड्या के साथी रहे राशिद खान ने उन्हें लेकर काफी सकारात्मक विचार दिए हैं । न्यूज 24 स्पोर्ट्स के  इंटरव्यू मे राशिद ने कहा, “ऑल राउंडर होने के बाद भी जिस तरीके के इन्होंने अपनी लीडरशीप  स्किल्स दिखाई, उससे हार्दिक पंड्या टीम इंडिया को अपनी कप्तानी से अलग ऊंचाई पर जा सकते हैं। मैं उनके साथ आईपीएल खेल चुका हूँ और वे कितना भी दबाब मे वो अपने आप को काफी संतुलित रखते जो  हार्दिक को कप्तानी को  बेहतर बनाता है। पिछले कई प्रदर्शनों से उन्होंने साबित किया है वे भारतीय टीम को आगे ले जा सकते हैं। 

हार्दिक का अब तक का कप्तानी रिकॉर्ड बेहतरीन

आयरलैंड के सीरीज के दौरान हार्दिक ने कप्तानी मे डेब्यू  किया और भारतीय टीम को 2-0 से टीम को जीत दिलवाई। हार्दिक ने सभी फॉर्मेट मे अपनी लीडरशीप  को साबित किया है फिर चाहे वो बैटिंग को लेकर सही फैसला हो या गेंदबाजी को लेकर, सभी मे इनके अधिकतर फैसले टीम के लिए अच्छे परिणाम को दिलवाए है।

आयरलैंड के साथ अपने प्रदर्शन के पश्चात ही हार्दिक को इस साल न्यूज़ीलैंड के साथ हुए टी20 मे फिर से टीम की बागडोर हार्दिक के हाथ सौपी गई और ये सेलेक्टर्स के विश्वास भी खड़े उतरे और दो मैच के बारिश मे धुलने के बाद भी टीम इंडिया को 1-0 से जीत पक्की करवाई।

टीम इंडिया के आईसीसी टी20 विश्व कप से बाहर होने बाद कई विशेषज्ञ की बातों से ये प्रतीत हो रहा है कि हार्दिक पंड्या टी20 के लिए बेहतर ऑप्शन हो सकते है और रोहित शर्मा को सीमित ओवेरों एक दिवसीय और टेस्ट मैच के लिए रखा जाए। भारत के पूर्व कोच रवि शास्त्री ने भी पंड्या के प्रदर्शनों को देखकर हार्दिक को सही चॉइस बताया है.

Advertisment
Advertisment