वक़ार यूनिस को पछाड़ कर अफ़ग़ानिस्तान के इस गेंदबाज़ ने अपने नाम किया वनडे क्रिकेट का यह बड़ा रिकॉर्ड 1

अफगानिस्तान क्रिकेट टीम इन दिनों अपने अच्छे प्रदर्शन की वजह से चर्चा में बनी है। टीम के सभी खिलाड़ी प्रदर्शन को बेहतर बनाने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं। टीम में कई युवा खिलाड़ी भी हैं जिनमें प्रतिभा की कमी नहीं है। अफगानिस्तान के दो खिलाड़ी इस बार आईपीएल नीलामी में खरीदे गए हैं। यह इस बात पर मुहर लगाती है।  ओएन मॉर्गन ने चुनी अपनी ऑल टाइम XI, सचिन और कोहली नहीं बल्कि इन दो भारतीय खिलाड़ियों को दी टीम में जगह

इस टीम के 19 वर्षीय गेंदबाज राशिद खान ने एक अहम रिकॉर्ड अपने नाम किया है। राशिद विश्व क्रिकेट में सबसे कम उम्र के खिलाड़ी होने के साथ 50 विकेट लेने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। ये 18 वर्ष और 185 दिन के हैं। अफगानिस्तान की तरफ से ये पहले खिलाड़ी हैं जिन्होंने यह रिकॉर्ड अपने नाम किया है। इस पहले यह रिकॉर्ड पाकिस्तान के गेंदबाज वकार युनुस के नाम था। इन्होंने अपने 50 विकेट 18 वर्ष और 358 दिन की उम्र में लिए थे।

Advertisment
Advertisment

यही नहीं इस खिलाड़ी ने अपनी प्रतिभा के दम पर आईपीएल में फ्रेंचाईजी का भी दिल भी जीता है। आपको बता दें, कि विश्व से सबसे ज्यादा देखी जाने वाली लीग आईपीएल में बतौर अफगानी खिलाड़ी राशिद सबसे ज्यादा रकम के बदले खरीदे गए हैं। इन्हें सनराइजर्स हैदराबाद ने 4 करोड़ रूपये में खरीदा है। जो कि उनके लिए एक बड़ी उपलब्धी है। शर्मनाक: एक बार फिर शुरू हुई भारत और ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों के बीच स्लेजिंग, मैट रेंसा पर भड़के अश्विन और विराट

गौरतलब है, कि वनडे के पहले 26 मैचों में सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड श्रीलंका के अजंता मेंडिस के नाम है। इन्होंने शुरुआती 26 मैचों में 61 विकेट अपने नाम किए थे। वहीं दूसरे नम्बर पर न्यूजीलैण्ड के मिचेल मैकलैंगन हैं। इन्होंने करियर के शुरुआती 26 मैचों में 54 विकेट लिए थे। इनके बाद भारत के अजीत अगरकर तीसरे पायदान पर हैं। अजीत ने इस क्रम में 53 विकेट लिए थे।