भारतीय क्रिकेट टीम के युवा खिलाड़ी शुभमन गिल का नाम आजकल काफी चर्चाओं में है. मैदान में ताबड़तोड़ प्रदर्शन करते हुए गिल ने भारत के लिए कई मैच विनिंग पारियाँ खेली है. लेकिन इसके अलावा मैदान के बाहर अपनी निजी जिंदगी और अपने लव अफेयर की वजह से भी काफी सुर्खियाँ बटोर रहे है.
23 साल के गिल का नाम कई लड़कियों से जुड़ रहा है लेकिन हाल ही में उनका नाम साउथ सिनेमा की सुपरस्टार रश्मिका मंधाना के साथ जोड़ा जा रहा है. ऐसे में जब अभिनेत्री से जब गिल के बारे में पूछा गया तो उन्होंने शर्मा कर कुछ ऐसा जवाब दिया.
रश्मिका मंधाना ने दिया कुछ ऐसा रिएक्शन
अभी हाल ही में रश्मिका मंधाना से जब शुभमन से जुड़ा सवाल पूछा गया तो वो शर्मा गयी. उनसे जब पूछा गया कि आप इस क्रिकेटर की क्रश बन चुकी है. बता दें कि यहाँ पर शुभमन गिल का नाम नहीं लिया गया है लेकिन साफ़ तौर पर उनका इशारा गिल की ही तरफ था. रश्मिका साफ़ तौर पर इन खबरों से बचती नज़र आई. मीडिया के सवाल से रश्मिका शर्मा गयी और मुस्कुराकर अच्छा बोलकर चली गयी.
बता दें हाल ही में भारतीय क्रिकेट शुभमन गिल के साथ रश्मिका का नाम जोड़ा जा रहा था. कुछ ऐसी मीडिया रिपोर्ट्स सामने आ रही थी जिनके मुताबिक शुभमन गिल को रश्मिका पर क्रश है और उन्हें रश्मिका बेहद ज्यादा पसंद है. हालांकि बाद में गिल ने इन खबरों पर अपनी चुप्पी तोड़ते हुए कहा था कि यह सब अफवाह है उन्होंने कभी भी इस तरीके का कोई भी बयान नहीं दिया.
ये है पूरा मामला
टीम इंडिया के क्रिकेटर शुभमन गिल का नाम कई बार कई लड़कियों से जोड़ा गया है. सचिन तेंदुलकर की बेटी सारा तेंदुलकर के साथ गिल का नाम जोड़ा जा रहा है. इसके बड़ा सारा अली खान से भी उनके अफेयर की बात सामने आती रही है. ऐसे में हाल ही में मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार गिल को रश्मिका मंदाना से प्यार है.
मीडिया रिपोर्ट्स और इंस्टाग्राम के दावों के अनुसार देखा जाए तो इंटरव्यू में जब उनसे क्रश को लेकर सवाल किया गया तो वो पहले तो शर्म से लाल हुए और मुस्कुराए. उन्होंने इस सवाल को टालने की पूरी कोशिश की. मगर बाद में काफी हिचकिचाते हुए क्रिकेटर ने ‘नेशनल क्रश’ कही जाने वाली रश्मिका मंदाना का नाम लिया.
Star Indian batter #Shubman Gill recently captured all the headlines after he was rumoured to have a crush on Rashmika Mandanna. #ShubmanGill #RashmikaMandanna #Bollywood #Cricket #Holi2023 #FreeSpotifyPremium#BecauseMenWillbeMen pic.twitter.com/wDAkfFymvC
— Preet (@Preet_Dhillon23) March 7, 2023