मुंबई इंडियंस के रसिख सलाम पर लगा दो साल का बैन, फर्जी जन्म प्रमाण पत्र जमा करने का मामला 1

पिछले कुछ दिनों से भारतीय घरेलु क्रिकेट में अंडर19 के कुछ खिलाड़ियों के फर्जी जन्म प्रमाण पत्र के मामले में दुनिया भर में हमारे बीसीसीआई की किरकिरी हो रही है. अंडर19 क्रिकेट में खेल चुके एक खिलाड़ी ने अपने उम्र के बारे में बीसीसीआई को गलत जन्म प्रमाण दिया था. जिस पर अब बीसीसीआई ने मुंबई इंडियंस के लिए खेल चुके इस खिलाड़ी पर कार्यवाही की है.

मुंबई इंडियंस के लिए खेल चुके हैं रासिख सलाम

मुंबई इंडियंस

Advertisment
Advertisment

आईपीएल में मुंबई इंडियंस के लिए खेल चुके जम्मू कश्मीर के युवा तेज गेंदबाज रासिख सलाम ने बीसीसीआई को गलत जन्म प्रमाण पत्र जमा करने के आरोप में क्रिकेट से 2 साल का बैन लगा दिया है, और इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली त्रिकोणीय सीरीज में उनकी जगह प्रभात मौर्य को भेजा गया है.

रासिख सलाम ने इस साल आईपीएल में मुंबई इंडियंस के लिए एक मैच खेला था. जिसमें उन्होंने 10.5 की इकॉनमी रन दिया लेकिन एक भी विकेट नहीं लिया. रासिख सलाम जम्मू और कश्मीर से आईपीएल में खेलने वाले तीसरे खिलाड़ी बने. रासिख से पहले परवेज रसूल और मंज़ूर डार को भी आईपीएल में खेलने का मौका मिला था.

कश्मीर के एक गाँव से है मुंबई इंडियंस के ये तेज गेंदबाज

मुंबई इंडियंस के रसिख सलाम पर लगा दो साल का बैन, फर्जी जन्म प्रमाण पत्र जमा करने का मामला 2

इस आईपीएल नीलामी में मुंबई इंडियंस की टीम ने इस खिलाड़ी को 20 लाख रुपए में खरीदा था. इस खिलाड़ी को मुंबई इंडियंस की टीम ने पहले ही मैच में मौका दिया था. रासिख सलाम दक्षिणी कश्मीर के अश्मूजी गाँव के रहने वाले हैं.

Advertisment
Advertisment

रासिख सलाम का मामला उस समय हवा में जब जम्मू और कश्मीर राज्य के शिक्षा विभाग ने राज्य क्रिकेट एसोसिएशन को बताया की उनके पास रासिख के उम्र को लेकर जो रिकॉर्ड पड़ा है. वो सही है और बीसीसीआई के पास जो रिकॉर्ड है वो गलत है. उसके बाद ही इस युवा खिलाड़ी पर कार्यवाही की है.

अब दो साल आईपीएल में भी नहीं खेलेंगे रासिख सलाम

मुंबई इंडियंस के रसिख सलाम पर लगा दो साल का बैन, फर्जी जन्म प्रमाण पत्र जमा करने का मामला 3

अब इन दो सालों में रासिख सलाम को क्रिकेट मैच खेलने का मौका नहीं मिलेगा. वो अब मुंबई इंडियंस टीम का भी हिस्सा नहीं रहेंगे. जिस कारण इस गेंदबाज को अब दो साल क्रिकेट के खेल से दूर रहना होगा. इस खिलाड़ी ने अपने शानदार प्रदर्शन के दम पर भारत के अंडर19 टीम में जगह बनाई थी.