कमलेश नागरकोटी के कोच राठौड़ ने दिया था लालच कहा कि अंडर-19 में होगा चयन तो दूंगा आईफोन 1

अंडर-19 क्रिकेट में कमलेश नागरकोटी का प्रदर्शन बहुत शानदार रहा है और अपनी गेंदबाजी गति से सभी को चौंका दिया है। इन्होंने बड़े-बड़े खिलाड़ियों को काफी प्रभावित किया है। नागरकोटी जो अभी महज 17 साल के ही है और गेंद की गति 140 से ज्यादा ही तेज रहती है। इस प्रकार आईपीएल 11 की नीलामी में कमलेश नागरकोटी को कोलकाता नाईट राइडर्स ने 3 करोड़ 20 लाख में खरीदा है और अब 7 अप्रैल से शुरू होनी वाले आईपीएल में अपना जलवा दिखाने के लिए तैयार हैं। आपको बता दें कि कमलेश नागरकोटी के पिता एक रिटायर्ड भारतीय सेना के सूबेदार है।

कमलेश नागरकोटी के कोच राठौड़ ने दिया था लालच कहा कि अंडर-19 में होगा चयन तो दूंगा आईफोन 2

Advertisment
Advertisment

तो कमलेश के कोच ने दिया था आईफोन का लालच

कमलेश नागरकोटी के कोच सुरेन्द्र सिंह है। जी हाँ, आपको बता दें कि कमलेश ने कहा है कि “मेरे कोच सुरेन्द्र सिंह राठौड़ ने वादा किया था कि जब मैं अंडर-19 क्रिकेट टीम में शामिल हो जाउंगा तो मुझे आईफोन दिलवाएंगे।” कमलेश का सेलेक्शन तो हो गया और अब अंडर-19 क्रिकेट में जबरदस्त क्रिकेट भी खेल रहे है लेकिन कोच राठौड़ ने अपना वादा अभी तक पूरा नहीं किया हैं।

कमलेश नागरकोटी के कोच राठौड़ ने दिया था लालच कहा कि अंडर-19 में होगा चयन तो दूंगा आईफोन 3

कमलेश ने अपने इंटरव्यू में यह भी बताया कि “मेरे सभी दोस्तों के पास पहले से ही लगभग सभी के पास आईफोन है लेकिन मेरे पास नहीं हैं। मैं जब भी अपना फोन निकालता हूँ तो मुझे कहते है कि कमलेश अपना फोन बदलदे कितना पुराना हो गया हैं और साथ में मजाक करते हुए कहते है कि कितनी गरीबी दिखायेगा, तू इतना गरीब है नहीं।” लेकिन अब इन्हें कोलकाता नाईटराइडर्स ने 3 करोड़ 20 लाख में खरीदकर एक दम करोड़पति बना दिया है और अपने सपने पूरे कर सकते हैं।

Advertisment
Advertisment

नागरकोटी जो कि राजस्थान के बाड़मेर जिले के रहने वाले है और इस बार अंडर-19 क्रिकेट विश्व कप में भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं। इन्होंने अपने घरेलू क्रिकेट में 6 लिस्ट ए क्रिकेट मैच खेले है जिसमें इन्होंने कुल 9 विकेट लिए है और अब आईपीएल में भी खेलते हुए नजर आयेंगे।

RAJU JANGID

क्रिकेट का दीवाना हूँ तो इस पर लिखना तो बनता है।