मुंबई बनाम पुणे: पुणे के खिलाफ प्रदर्शन के आधार पर कुछ ऐसा रहा खिलाड़ियों का प्लेयर रेटिंग 1

क्रिकेट के त्योहार आईपीएल का आगाज हो चुका है। सभी टीमें युध्द स्तर की तैयारी के साथ मैदान में उतर रही हैं। आज (6 अप्रैल) पुणे सुपरजाइंट्स और बंग्लौर के बीच इस सीजन का दूसरा मैच खेला गया है। यह मैच पुणे ने 7 विकेट से जीत लिया है।  इस मैच में मुंबई इंडियंस के खिलाड़ियों ने कैसा प्रदर्शन किया, आइये रेटिंग के जरिये जानते हैं।

पार्थिव पटेल- रेटिंग अंक 3.5

Advertisment
Advertisment

मुंबई इंडियंस के विकेट कीपर बल्लेबाज पार्थिव पटेल ने टीम के लिए ओपनिंग की। इन्होंने 14 गेंदों में 19 रन बनाए और इसके बाद आउट हो गए। पार्थिव ने इस पारी में 4 चौके भी मारे। हालांकि क्रीज पर ज्यादा देर तक टिक नहीं पाये थे। अगर विकेट कीपिंग की बात करें तो पार्थिव एक औसत विकेट कीपर के रूप में दिखे हैं।     ट्वीटर रिएक्शन: पुणे के पहले ही मैच के बाद जडेजा ने बना डाला कप्तान स्टीव स्मिथ का मजाक

जॉस बटलर- रेटिंग अंक 4.5

टीम के दूसरे ओपनर के रूप में उतरे जॉस बटलर ने 19 गेंदों में 3 चौकों और 3 छक्कों की मदद से 38 रन बनाए। बटलर यह जबर्दस्त पारी मुंबई के लिए काफी सहायक साबित हुई है।

रोहित शर्मा- रेटिंग अंक 3

Advertisment
Advertisment

रोहित शर्मा मुंबई इंडियंस के कप्तान हैं, लेकिन रोहित इस मैच में कप्तानी पारी नहीं खेल पाये और महज 3 रन बनाकर इमरान ताहिर की गेंद का शिकार हो गये। हालांकि कप्तानी की बात करें तो रोहित काफी हद तक सफल रहे हैं।    विडियो: कल आईपीएल में एक बार फिर दिखा युवराज की महानता, विरोधी टीम का हौसलाअफजाई करते दिखे युवी

नितीश राणा- रेटिंग अंक 4.5

मध्यक्रम के बल्लेबाज राणा ने इस मैच में 28 गेंदों का सामना करते हुए 34 रन बनाए हैं, जो कि टीम को एक अच्छी स्थिति में पहुंचाने में सहायक साबित हुआ है। इस मैच में राणा एक अच्छे खिलाड़ी की भूमिका में भी नजर आये हैं।

अंबाती रायडू- रेटिंग अंक 2.5

मुंबई के अच्छे बल्लेबाजों में से एक अंबाती रायडू इस मैच में असफल साबित हुए हैं। इन्होंने 12 गेंदों का सामना करते हुए 10 रन बनाए हैं, जो कि टीम के लिए बेहद खराब रहा है।

क्रुनाल पांड्या- रेटिंग अंक 2

इस मैच में पुणे के खिलाफ क्रुनाल की स्थिति काफी खराब रही है। वो सिर्फ 5 गेंदे ही खेल पाये और रजत भाटिया की गेंद का शिकार हो गए। क्रुनाल इस पारी में महज 3 रन ही बना पाये हैं। गेंदबाजी की बात की जाये तो इन्होंने कुल 2 ओवर किये हैं, जिसमें बिना विकेट दिये 21 रन लुटा दिये हैं।     आईपीएल के पहले मैच के दौरान आपस में भिड़े युवराज और मिल्स,16 वें और 18 वें ओवर में चर्म पर रही ये जंग

किरोन पोलार्ड- रेटिंग अंक 4

पोलार्ड ने बल्लेबाजी में टीम के लिए महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। इन्होंने 17 गेंदों में 3 चौकों और एक छक्के की मदद से 27 रन बनाए हैं। जो कि उनकी बल्लेबाजी की काबिलियत को दर्शाता है। लेकिन पोलार्ड गेंदबाजी में बहुत ही खराब साबित हुए हैं। इन्होंने 1.5 ओवरों में 30 रन लुटा दिये हैं।

हार्दिक पांड्या- रेटिंग अंक 5

पांड्या टीम के लिए एक अच्छे ऑलराउंडर साबित हुए हैं। इन्होंने बल्लेबाजी में 15 गेंदों में 35 रन बना डाले। जिसमें 4 छक्के और एक चौका भी जड़ा। हार्दिक ने आखिरी ओवरों में टीम के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। हालाँकि गेंदबाजी में उन्होंने 4 ओवर में 36 रन लुटा डाले.

टिम साऊदी- रेटिंग अंक 3

मुंबई की पारी में टिम ने 3 गेंदों में 7 रन बनाए हैं। दिलचस्प बात यह है कि इन्होंने एक छक्का भी लगाया है। अगर टिम की गेंदबाजी को देखा जाये तो इन्होंने कुल 4 ओवर किए हैं, जिसमें 34 रन देकर 1 विकेट लिया है। इन्होंने मैच आखिरी ओवर में धोनी का महत्वपूर्ण कैच छोड़ दिया था।        जो आज तक के आईपीएल इतिहास में नहीं हुआ था वो आईपीएल 10 की ओपनिंग सेरेमनी में हो गया

मिचेल मैक्लैंघन- रेटिंग अंक 3.5

इस मैच में मैक्लैंघन ने कुल 4 ओवर फेंके हैं। जिसमें 1 विकेट लेकर 36 रन दिये हैं। हालांकि इनका यह प्रदर्शन उतना खास नहीं रहा है। फील्डिंग के मामले में भी औसत रहे हैं।

जसप्रीत बुमराह- रेटिंग अंक 3

इस मैच में बुमराह ने कुल 4 ओवर फेंके हैं, जिसमें 29 रन देने के बाद एक विकेट भी हासिल नहीं कर पाये हैं। हालांकि फील्डिंग के मामले में ठीक रहे हैं।