रणजी में ख़राब प्रदर्शन के बाद आर. अश्विन ने उड़ाया लोकेश राहुल और करुण नायर का मजाक 1

आभी हालही में भारतीय टीम को इंग्लैंड के विरुद्ध ऐतिहासिक 4-0 से टेस्ट सीरीज जीतने वाले रविचन्द्र अश्विन ने अपने ही टीम के दो बड़े खिलाड़ियों का एक ट्वीट के जरिये मजाक उड़ाया.

भारतीय टीम को ये यादगार जीत दिलाने में आर. अश्विन, सलमी बल्लेबाज़ लोकेश राहुल और चेन्नई टेस्ट के हीरो करुण नायर ने का सीरीज जीताने में बहुत बड़ा योगदान था.

Advertisment
Advertisment

यह भी देखे : विडियो : 45 वर्षीय ब्रैड हॉग ने दिखाया अपनी गेंदबाज़ी का जलवा, बाउंसर फेंक लिया विकेट

दरअसल देश को टेस्ट सीरीज जीताने के बाद अब सभी भारतीय खिलाड़ी रणजी ट्राफी में अपने अपने राज्यों की टीमों के लिए नॉक आउट मैच जीताने में जुट गये हैं.

शुक्रवार 23 दिसम्बर को तमिल नायडू और कर्नाटका की टीमों के बीच रणजी ट्राफी का दूसरा क्वाटर फाइनल मुकाबला शुरू हो चुका हैं. इस मैच में चेन्नई टेस्ट के दो हीरो लोकेश राहुल और करुण नायर भी कर्नाटका को एक बार फिर से सेमी फाइनल में पहुँचाने के लिए खेल रहे हैं.

यह भी देखे : विडियो : करूण नायर के तिहरे शतक पर कुछ ऐसा रहा करुण नायर और विराट कोहली का जश्न मनाने का तरी

Advertisment
Advertisment

तमिल नायडू के विरुद्ध लोकेश राहुल और करुण नायर दोनों ही पहली पारी में बुरी तरफ से बड़ा स्कोर बनाने में विफल रहे. जहाँ लोकेश राहुल मात्र 4 तो करुण नायर केवल 14 रनों पर ही अपना विकेट गवां बैठे.

भारतीय टीम के दिग्गज ऑल राउंडर रविचंद्रन अश्विन भी तमिल नायडू के लिए ही रणजी खेलते हैं, लेकिन इस मैच में रवि. अश्विन किसी कारणवश नहीं खेल पा रहे हैं.

यह भी देखे : विडियो : ऑस्ट्रेलियाई टीम के कप्तान स्टीव स्मिथ का यह कैच देखकर आप रह जायेंगे हैरान

लोकेश राहुल और करुण नायर के फ्लॉप होने के बाद आर. अश्विन ने दोनों के लिए किया एक ऐसा ट्वीट के जिसे देखकर राहुल और करुण भी हँसे बिना नहीं रह सके होंगे.

आर. अश्विन ने लिखा, कि

यह भी देखे : विडियो: भारतीय टेस्ट कप्तान विराट कोहली ने महेंद्र सिंह धोनी के लिए भेजा दिल कों छु जाने वाला संदेश

”कर्नाटका टॉस हार गयी हैं और के.एल.राहुल मात्र 4 रन बनाकर ही वापस पवेलियन में लौट गये. मेरे वादा हैं आपसे राहुल में मैच के बाद आपसे जरुर बात करूँगा.”

Akhil Gupta

Content Manager & Senior Writer at #Sportzwiki, An ardent cricket lover, Cricket Statistician.