रवि बिश्नोई अनिल कुंबले से मिलने को लेकर हैं उत्साहित, मिलने पर सबसे पहले पूछेंगे ये सवाल 1

भारतीय अंडर-19 क्रिकेट टीम के स्टार खिलाड़ी रवि बिश्नोई ने अपने प्रदर्शन से इस साल खेले गए अंडर-19 विश्व कप में काफी प्रभावित किया था। राजस्थान से नाता रखने वाले रवि बिश्नोई ने अपनी स्पिन गेंदबाजी से खासा प्रभाव डाला और वो विश्व कप में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज साबित हुए।

रवि बिश्नोई हैं आईपीएल का ये सीजन खेलने को लेकर उत्सुक

रवि बिश्नोई ने अपनी स्पिन गेंदबाजी से विश्व कप के पहले से ही दम दिखाते आ रहे हैं इसी कारण से उन्हें पिछले साल दिसंबर में हुए आईपीएल ऑक्शन में किंग्स इलेवन पंजाब ने अपने पाले में किया था।

Advertisment
Advertisment

रवि बिश्नोई अनिल कुंबले से मिलने को लेकर हैं उत्साहित, मिलने पर सबसे पहले पूछेंगे ये सवाल 2

वैसे तो इस समय आईपीएल का 13वां सीजन अपने आखिरी दौर में होता लेकिन कोराना वायरस के कारण ये सीजन नहीं खेला जा सका। आईपीएल के इस सीजन के बाद में होने की संभावना है। लेकिन रवि बिश्नोई आईपीएल में खेलने को लेकर उत्सुक हैं।

आईपीएल में प्रदर्शन करने पर हैं नजरें

रवि बिश्नोई ने टाइम्स ऑफ इंडिया को दिए एक इंटरव्यू में कहा कि” मैं अपनी छत पर अभ्यास करता हूं क्योंकि मैं बाहर नहीं जा सकता। मैं पूरी सावधानी बरत रहा हूं। मैं अपने घर की छत पर अभ्यास करता हूं जो मुझे फिट रखने में मेरी मदद करता है। मैं इस महामारी को जल्द से जल्द खत्म होने की प्रार्थना करता हूं और सभी का जीवन सामान्य हो जाए। मैं चाहता हूं कि मेरा देश इस आपदा से उबर जाए।”

रवि बिश्नोई अनिल कुंबले से मिलने को लेकर हैं उत्साहित, मिलने पर सबसे पहले पूछेंगे ये सवाल 3

Advertisment
Advertisment

बिश्नोई ने आगे कहा कि “आईपीएल भी जल्द शुरू होना चाहिए। मैं इसके बीच जाने और अपनी टीम के लिए प्रदर्शन करने के लिए उत्सुक हूं। अपनी गेंदबाजी के साथ मैं किंग्स इलेवन पंजाब के लिए मैच जीतना चाहता हूं।”

अनिल कुंबले सर से पूछने हैं कई तरह के सवाल

उन्होंने आगे कहा कि

मैं वास्तव में इस सीजन के लिए चुने जाने पर किंग्स इलेवन पंजाब का शुक्रगुजार हूं। मेरे आदर्श अनिल कुंबले सर से मिलने का ये एक अच्छा मौका होगा। मेरी डायरी में बहुत सारे सवाल हैं जो मैं उनसे पूछने वाला हूं और मैं अपने करियर में उनके सुझावों और मार्गदर्शन का उपयोग करना चाहता हूं।”

रवि बिश्नोई अनिल कुंबले से मिलने को लेकर हैं उत्साहित, मिलने पर सबसे पहले पूछेंगे ये सवाल 4

अनिल कुंबले से कुछ सीखने को लेकर रवि बिश्नोई ने कहा कि “जब भी मैं उनसे मिलूंगा, पहली बात मैं उनसे पूछूंगा  सर आपने एक ओवर में छः अलग-अलग डिलिवरी कैसे की? आपके पास एक अद्भूत स्वभाव और कौशल है। जिस तरह से दबाव की स्थितियों में गेंदबाजी करते थे जिस तरह से उस दबाव को संभाला वो वास्तव में दिमाग उड़ाने वाला था। यही कारण है कि वो एक महान हैं।

नेट्स में राहुल, गेल और मैक्सवेल को गेंदबाजी करने के लिए बेताब

इसके अलावा बिश्नोई ने किंग्स इलेवन पंजाब में खेलने को लेकर कहा कि “मैं वास्तव में केएल राहुल, क्रिस गेल और ग्लेन मैक्सवेल को नेट्स में गेंदबाजी करने के लिए उत्सुक हूं। वे विश्व स्तरीय बल्लेबाज हैं और मैं अभ्यास सत्र के दौरान उन्हें गेंदबाजी करना पसंद करूंगा। मैं अपने सभी कौशल को नेट्स में इस्तेमाल करने की कोशिश करूंगा।”

आईपीएल ऑक्शन

“मैंने अनिल सर और शेन वार्न सर की गेंदबाजी के वीडियो को देखना शुरू किया था और उन्हीं का अनुसरण करना शुरू किया था। मैं उनकी उंगलियों और गेंद पर पकड़ बनाने के वीडियो को रोक देता था।”