IPL 2019 में राहुल द्रविड़ और रवि शास्त्री को बीसीसीआई ने दिया ये नया जॉब 1

बीसीसीआई की प्रशासकों की समिति (सीओए) आईपीएल 2019 की कॉमेंट्री टीम में टीम इंडिया के कोच रवि शास्त्री और इंडिया-ए और अंडर 19 टीम के कोच राहुल द्रविड़ को जगह देने के लिए नियमों में संसोधन करने पर काम कर रही है.

क्रिकेटनेक्स्ट के एक रिपोर्ट के मुताबिक, विनोद राय की अध्यक्षता वाली प्रशासकों की समिति (सीओए) ने इस प्रावधान पर एक और नजर डालने का फैसला किया है, जो कि पूर्व भारतीय क्रिकेटरों को आईपीएल में टिप्पणी करने से रोकता है.

Advertisment
Advertisment

भारतीय टीम से जुड़े लोगों को नहीं दी जाएगी अनुमति 

IPL 2019 में राहुल द्रविड़ और रवि शास्त्री को बीसीसीआई ने दिया ये नया जॉब 2

लोढ़ा कमिटी के नए हितों के टकराव नियमों के तहत राष्ट्रीय टीम के साथ जुड़े कोच और अधिकारियों को आईपीएल में भाग लेने की अनुमति नहीं दी जाएगी. इसी वजह से राहुल द्रविड़ को दिल्ली डेयरडेविल्स के कोच के पद से हटना पड़ा था, जबकि रवि शास्त्री को कॉमेंट्री पैनल छोड़ना पड़ा था.

आईपीएल की शुरूआत से पहले, विश्व कप जीतने वाली भारत अंडर 19 टीम के मुख्य चयनकर्ता वेंकटेश प्रसाद ने किंग्स इलेवन पंजाब से गेंदबाजी कोच की भूमिका में शामिल होने के लिए अपनी पोस्ट छोड़ दी थी.

Advertisment
Advertisment

द्रविड़ ने छोड़ा था दिल्ली के कोच का पद 

IPL 2019 में राहुल द्रविड़ और रवि शास्त्री को बीसीसीआई ने दिया ये नया जॉब 3

द्रविड़ ने दिल्ली डेयरडेविल्स के मुख्य कोच का पद छोड़ दिया था, क्योंकी उन्होंने भारत ए और इंडिया अंडर 19 को प्रशिक्षित करना चुना. भारत के गेंदबाजी कोच भरत अरुण ने भी राष्ट्रीय टीम से जुड़ने के लिए रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कोच के पद से स्तीफा दे दिया था.

किंग्स इलेवन पंजाब के आर श्रीधर और मुंबई इंडियंस के रस मम्बेरी ने भी बीसीसीआई द्वारा अनुबंध दिए जाने के बाद आईपीएल में अपना काम छोड़ दिया था.

द्रविड़ को जून 2019 तक किया गया है नियुक्त 

IPL 2019 में राहुल द्रविड़ और रवि शास्त्री को बीसीसीआई ने दिया ये नया जॉब 4

किंग्स इलेवन पंजाब के पैट्रिक फरहार्ट और रॉयल चैलेंजर बैंगलोर के शंकर बासु ने भी आईपीएल में अपनी नौकरियां छोड़ीं, ताकि भारतीय टीम के साथ जुड़ सकें. भारतीय टीम (सीनियर) से जुड़े सभी कोच 2019 विश्वकप तक के लिए अनुबंध दिए गए थे, ऐसे में राहुल द्रविड़ और रवि शास्त्री आईपीएल 2019 में कमेंट्री करते नजर आ सकते है.