चैंपियंस ट्रॉफी में आर अश्विन के स्थान पर इस युवा ऑल राउंडर को टीम में देखना चाहते हैं रवि शास्त्री 1

तमाम विवादों और अटकलों के बीच इंग्लैंड में होने वाली चैंपिंयस ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम का चयन आज होना है। आईपीएल में कई भारतीय खिलाड़ी जबरदस्त प्रदर्शन कर रहे हैं। इन खिलाड़ियों की नजरे भी आज नई दिल्ली में होने वाली चयन समिति की बैठक होगी। वैसे कुछ खिलाड़ी तो चुने जाने तय हैं लेकिन आईपीएल के प्रदर्शन को देखते हुए किसी सरप्राइज पैकेज के रूप में मौका मिल सकता है। बहरहाल जो भी हो ये सभी नाम तो चयन समिति के पिटारे में हैं।

मनीष पांडे को टीम में चाहते हैं रवि शास्त्री

Advertisment
Advertisment

भारतीय टीम के पूर्व खिलाड़ी और टीम इंडिया के डायरेक्टर रह चुके रवि शास्त्री आईपीएल की कोलकाता नाइट राईडर्स की टीम से खेल रहे  युवा बल्लेबाज मनीष पांडे को चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम में चयन के लिए देखते है। रवि शास्त्री का मानना है कि “मनीष पांडे को भारतीय टीम में चुना जाना चाहिए।”आखिर क्यों अपने अच्छे प्रदर्शन के बाद भी खुश नहीं हैं मनीष पांडे

मनीष पांडे आईपीएल में कर रहे हैं शानदार प्रदर्शन

कर्नाटक के युवा प्रतिभाशाली बल्लेबाज मनीष पांडे इस आईपीएल में कोलकाता नाइट राईडर्स के लिए शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। मनीष पांडे ने इस आईपीएल में 12 मैचों में 345 रन बना चुके हैं। साथ ही मनीष पांडे भारतीय टीम के लिए खेल चुके हैं जिस दौरान उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया में ही शतक बना चुके हैं।

पंड्या बंधु को भी मिलना चाहिए मौका

Advertisment
Advertisment

रवि शास्त्री ने इसके अलावा मुंबई इंडियंस के लिए खेल रहे हार्दिक पंड्या और क्रुणाल पंड्या को भी चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम में चुने जाने की वकालत की। शास्त्री ने कहा कि अगर रविचन्द्रन अश्विन उपलब्ध है फिर तो ठीक है, अगर नहीं तो क्रुणाल पंड्या का भारतीय टीम में शामिल किया जाना चाहिए।केकेआर के मनीष पांडे से ससनराईजर्स के खिलाफ मिलि जीत के बाद की इस खिलाड़ी की तारीफ

गेंदबाजी संयोजन के लिए शास्त्री की राय

रवि शास्त्री ने भारतीय गेंदबाजी को लेकर कहा कि “ये दोनों भाई तो खेले, हमारे पास रविन्द्र जडेजा भी है और जडेजा इससे पहले भी इंग्लैंड की कंडिशन में खेल चुके हैं।भुवनेश्वर कुमार, उमेश यादव और मोहम्मद शमी के लिए भी ये आदर्श परिस्थितियां है। साथ ही हमारे पास जसप्रीत बुमराह भी है। ऐसे में कप्तान विराट कोहली के पास कई विकल्प होंगे।”