तो ये थे वो सवाल जो हर टीम इंडिया के कोच पद के उम्मीद्वार से पूछे गए थे, जाने क्या था इसके पीछे असली मकसद 1
Bengaluru : Indian Cricket Team Director Ravi Shashtri addresses media during the training camp for the upcoming series against South Africa at NCA in Bengaluru on Friday. PTI Photo by Shailendra Bhojak (PTI9_25_2015_000099B)

भारतीय टीम को चैम्पियंस ट्रॉफी के बाद से ही कोच का इंतजार था। अनिल कुंबले के इस्तीफा देने के बाद लगातार यही चर्चा चल रही थी कि अगला कोच कौन होगा। आखिरकार 11 जुलाई की शाम रवि शास्त्री को कोच बना दिया गया। शास्त्री के साथ ही राहुल द्रविड़ को बल्लेबाज सलाहकार और जहीर खान को गेंदबाज सलाहकार के तौर पर रखा गया है। टीम इंडिया का नया कोच चुनने से पहले क्रिकेट सलाहकार समिति के सदस्यों ने सभी आवेदकों का इंटरव्यू लिया था। इस इंटरव्यू में सभी आवेदकों को से तीन सवाल ऐसे थे, जो सभी से पूछे गए थे। आइये आपको बतातें वो तीन सवाल –

वो तीन सवाल जो सभी से पूछे गए –

Advertisment
Advertisment

तो ये थे वो सवाल जो हर टीम इंडिया के कोच पद के उम्मीद्वार से पूछे गए थे, जाने क्या था इसके पीछे असली मकसद 2

क्रिकेट सलाहकार समिति के सदस्य सौरव गांगुली, वीवीएस लक्ष्मण और सचिन तेंदुलकर ने सभी आवेदकों का इंटरव्यू लिया था। सीएसी के सदस्यों ने एक जैसे से तीन सवाल सभी आवेदकों से पूछे थे। इनमें पहला सवाल विश्वकप 2019 से जुड़ा था। विश्वकप 2019 इंग्लैंड में खेला जाना है, लिहाजा आवेदकों से पूछा गया था कि उनकी क्या रणनीति हो सकती है। इस सिलसिले में दूसरा सवाल कोच और कप्तान से जुड़ा था। वहीं तीसरा सवाल कप्तान और कोच के बीच मतभेद होने से जुड़ा था। यह पूछा गया था कि ऐसी स्थिति में कोच को क्या करना चाहिए।  किंग्स XI पंजाब की शर्मनाक हार के बाद कप्तान मैक्सवेल सहित सभी विदेशी बल्लेबाजों पर जमकर फूटा सहवाग का गुस्सा लगाई कड़ी फटकार

कोच की रेस में सहवाग और मूडी भी –

तो ये थे वो सवाल जो हर टीम इंडिया के कोच पद के उम्मीद्वार से पूछे गए थे, जाने क्या था इसके पीछे असली मकसद 3

Advertisment
Advertisment

टीम इंडिया का कोच बनना किसी भी पूर्व खिलाड़ी के लिए सम्मान की बात होगी। इस दौड़ में रवि शास्त्री के साथ वीरेन्द्र सहवाग, टॉम मूडी, डोडा गणेश, रिचर्ड पाइबस और लालचंद राजपूत भी शामिल थी। शास्त्री को कोच घोषित करने से पहले सहवाग और शास्त्री के बीच दौड़ चल रही थी। लेकिन विराट कोहली का करीबी होने के कारण शास्त्री को तवज्जो दी गई। विराट कोहली और रवि शास्त्री के संबंध काफी अच्छे हैं। इसी वजह से कोहली चाहते थे कि शास्त्री को कोच बनाया जाए।  खतरे में मुरली विजय की भारतीय टीम में जगह, पूर्व भारतीय विकेटकीपर ने सुझाया इस युवा खिलाड़ी का नाम

कोच और कप्तान से जुड़ा सवाल क्यों ?

तो ये थे वो सवाल जो हर टीम इंडिया के कोच पद के उम्मीद्वार से पूछे गए थे, जाने क्या था इसके पीछे असली मकसद 4

भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली और पूर्व कोच अनिल कुंबले के बीच मतभेद हो गए थे। इसी वजह से कुंबले को कोच पद से हटना पड़ा था। इन दोनों के बीच काफी समय से मतभेद चल रहा था। यही वजह थी कि इस बार इंटरव्यू के दौरान सीएसी ने इस सवाल को ज्यादा अहमियत दी।