रवि शास्त्री फिर से बनाए जा सकते हैं भारतीय टीम के कोच 1

भारतीय टीम वेस्टइंडीज के दौरे पर है और इसके साथ ही टीम को नए कोच की तलाश भी है। वर्तमान कोच रवि शास्त्री का कार्यकाल विश्व कप तक ही था लेकिन इसे 45 दिनों के लिए बढ़ा दिया गया है। बीसीसीआई ने मुख्य कोच के साथ ही सपोर्ट स्टाफ के लिए आवेदन मंगाए थे। इसमें रवि शास्त्री समेत अन्य सभी सपोर्ट स्टाफ भी आवेदन कर सकते थे।

रवि शास्त्री फिर बन सकते हैं कोच

रवि शास्त्री

Advertisment
Advertisment

भारतीय टीम के मुख्य कोच रवि शास्त्री एक बार फिर कोच बनाए जा सकते हैं। वह 2017 में टीम के कोच बने थे और उसके बाद से टीम का प्रदर्शन बेहतरीन रहा है। टीम ने ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज जीतने के अलावा एशिया कप और कई बड़े वनडे सीरीज जीते हैं।

टीम ने उनके अपने लगभग 70% मुकाबले जीते हैं। अभी टेस्ट में टीम नंबर एक टीम होने के साथ ही वनडे क्रिकेट में दुनिया की नंबर दो टीम है। इसी वजह से रवि शास्त्री फिर से कोच बनाए जा सकते हैं।

कप्तान का भी समर्थन

रवि शास्त्री फिर से बनाए जा सकते हैं भारतीय टीम के कोच 2

रवि शास्त्री को कप्तान विराट कोहली का समर्थन भी प्राप्त है। वेस्टइंडीज के खिलाफ शुरु हो रहे दौरे से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में विराट से इस बारे में सवाल भी पूछा गया था।

Advertisment
Advertisment

इस पर विराट ने कहा था कि सीएसी ने अभी तक उनसे राय नहीं मांगी है। लेकिन उन्होंने यह भी कहा कि अगर उनकी राय मांगी जाती है तो वह रवि शास्त्री को ही फिर से कोच बनाना चाहेंगे।

रिपोर्ट भी आ रही

रवि शास्त्री फिर से बनाए जा सकते हैं भारतीय टीम के कोच 3

इसके साथ ही रिपोर्ट भी आ रही है कि रवि शास्त्री फिर से कोच बनाए जा सकते हैं। टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट को माने तो कप्तान विराट के साथ ही पूरी टीम की कोच के लिए शास्त्री पहली पसंद है।

उनके साथ ही गेंदबाजी कोच भरत अरुण भी फिर से गेंदबाजी कोच बनाए जा सकते हैं। उनके रहते हुए टीम के गेंदबाजों ने पिछले 2 सालों में शानदार प्रदर्शन किया है।