रवि शास्त्री के बाद खत्म हुआ धोनी-युवी का करियर, जल्द करनी होगी सन्यास की घोषणा 1

भारतीय क्रिकेट टीम के नयें कोच रवि शास्त्री कोच पद सँभालने के बाद अपने पहले इम्तिहान में लगभग पास हो चुके ,हों क्योकि जिस तरह से भारतीय टीम ने श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरिज में खेला हैं उसमे टीम में किसी भी प्रकार की कमी नहीं दिखाई दी और टीम के जिस भी खिलाड़ी को मैच में खेलने का मौका मिला उन्होंने अपने प्रदर्शन से सभी को काफी प्रभावित भी किया भले ही श्रीलंका की टीम इस समय कमजोर हो, लेकिन भारतीय टीम ने अपने खेल के जरियें इस बात को साफ कर दिया कि उनके खेलने का तरीका हर समय मैच को जीतने के लिए होगा.

शास्त्री ने साफ किया 2019 प्लान

Advertisment
Advertisment

रवि शास्त्री के बाद खत्म हुआ धोनी-युवी का करियर, जल्द करनी होगी सन्यास की घोषणा 2

रवि शास्त्री ने भारतीय टीम के टेस्ट सीरीज जीतने के बाद बेहद खुशी जाहिर की और उन्होंने इस बात को भी साफ कर दिया कि उनकी टीम में वहीं खिलाड़ी होंगे जो पूरी तरह से फिट होंगे क्योकि इंग्लैंड में होने वाले 2019 के वर्ल्डकप के लिए रवि शास्त्री एक ऐसी टीम तैयार करना चाहते हैं, ज्सिके हर खिलाड़ी किसी भी हालात में खेलने के लिए सबसे उपयोगी हों इसलिए उन्होंने अपने कोच बनने के बाद टेस्ट सीरिज में इसका उदहारण भी हार्दिक पंड्या को टीम में शमिल करके दे दिया.

युवराज पर निशाना

रवि शास्त्री के बाद खत्म हुआ धोनी-युवी का करियर, जल्द करनी होगी सन्यास की घोषणा 3

Advertisment
Advertisment

हाल में में श्रीलंका के साथ होने वाली वनडे सीरिज के लिए भारतीय टीम की घोषणा 13 अगस्त को हुयीं जिसमे युवराज सिंह को इस टीम से बाहर कर दिया गया जिसके बाद काफी सारे लोगों ने युवराज की फॉर्म को इसका जिम्मेदार माना, लेकिन बाद में मुख्य चयनकर्ता एमएसके प्रसाद ने कहा कि हम वर्ल्डकप से पहले नयें खिलाड़ियों को मौका देना चाहतें हैं और इसलिए हमने युवराज को इस सीरिज के लिए आराम दिया हैं, लेकिन यदि रवि शास्त्री के हालिया बयान को देखा जाए तो उसमे उन्होंने साफ तौर पर कह दिया हैं, कि जो खिलाड़ी फिट होगा और फील्डिंग में भी बेहतर करेगा उसे ही हम टीम में शामिल करेंगे और इसका साफ मतलब हैं कि युवराज सिंह को इसीलिए टीम से बाहर करा गया हैं, क्योकि युवराज काफी समय से फिट भी नहीं दिखते हैं और फील्डिंग में भी कमजोर कड़ी नजर आतें हैं.

धोनी पर भी गिर सकती हैं गाज

रवि शास्त्री के बाद खत्म हुआ धोनी-युवी का करियर, जल्द करनी होगी सन्यास की घोषणा 4

भारतीय टीम के पूर्व कप्तान महेंद्रसिंह धोनी पर भी युवराज सिंह के बाद गाज गिरने के आसार दिख रहें हैं, क्योकि धोनी का भी फॉर्म पिछले काफी समय से अच्छा नहीं हैं और वे मैच को भी फिनिश करने में नाकाम साबित हो रहें हैं, जिस पर मुख्य चयनकर्ता ने भी इस बात पर बोला कि यदि धोनी भी अपने फॉर्म में वापस नहीं आतें हैं, तो हम उनके विकल्प के बारे में भी विचार करेंगे, क्योकि  धोनी के खेल पर उनकी उम्र कहीं ना कहीं हावीं होती दिख रहीं हैं, उसके बाद टीम इण्डिया के नयें कोच रवि शास्त्री भी टीम में सिर्फ फिट खिलाड़ियों को शामिल करने की वकालत भी कर चुके हैं.

रवि शास्त्री के बाद खत्म हुआ धोनी-युवी का करियर, जल्द करनी होगी सन्यास की घोषणा 5