1983 और 2011 विश्वकप की तुलना करते हुए रवि शास्त्री ने इसे बताया महत्वपूर्ण 1

रवि शास्त्री इस समय टीम इंडिया के कोच है. हाल में ही उन्होंने गौरव कपूर के फेमस शो ब्रेकफास्ट विथ चैंपियंस में इंटरव्यू दिया. इस दौरान उन्होंने अपने करियर को लेकर बात की. वही इस दौरान उन्होंने 2011 के वर्ल्ड कप और 1983 के वर्ल्ड कप के बारे में बात की. उन्होंने बताया कि किस वर्ल्ड कप को जीतना ज्यादा मुश्किल काम था. वही इसके अलावा उन्होंने टीम में अपने किरदार को लेकर भी बात की.

खिलाड़ियों पर बहुत दबाव था 

Advertisment
Advertisment

1983 और 2011 विश्वकप की तुलना करते हुए रवि शास्त्री ने इसे बताया महत्वपूर्ण 2

दोनों वर्ल्ड कप की तुलना करते हुए रवि शास्त्री ने कहा कि

“अगर आप 1983 के वर्ल्ड कप को देखो, तो पाओगे हम पर किसी भी तरह का कोई दबाव नही था. किसी ने हमसे उम्मीद भी नही थी कि हम वर्ल्ड कप में जीत हासिल कर पाएँगे. वही 2011 में भारत में वर्ल्ड कप हो रहा था, इस दौरान सब हमसे उम्मीद कर रहे थे कि हम वर्ल्ड कप जीते. वही मीडिया ने जिस तरह का माहौल बनाया था. टीम पर हद से ज्यादा दबाव था और अंत में जिस तरह से धोनी ने मैच को खत्म किया. मुझे तो अभी भी 2011 वर्ल्ड कप ज्यादा मायने रखता है.”

टीम का बड़ा भाई हूँ 

1983 और 2011 विश्वकप की तुलना करते हुए रवि शास्त्री ने इसे बताया महत्वपूर्ण 3

Advertisment
Advertisment

टीम में अपने किरदार को लेकर बात करते हुए उन्होंने कहा कि

“देखिये मुझे को कहना हो, लोग कह सकते है. मुझे कोई फर्क नही पड़ता है. मेरी नज़र में टीम का कोच होने की जगह मैं टीम का बड़ा भाई हूँ. मैंने अपनी लाइफ में क्रिकेट को बहुत पास से देखा है. मेरे लिए क्रिकेट सिर्फ और सिर्फ एक चैलेंज है.जो मुझे मेरी लाइफ में पसंद है. यह लाइफ का एक हिस्सा है.”

अपनी जिंदगी जियो 

1983 और 2011 विश्वकप की तुलना करते हुए रवि शास्त्री ने इसे बताया महत्वपूर्ण 4

खिलाड़ियों की गर्लफ्रेंड को कभी न रोकने पर वो बोले भगवान ने एक ही जिंदगी दी है, उसको जियो . इस जिंदगी को जीने का हक सब के पास है. मुझे नही लगता है इस पर कोई भी बात होनी चाहिए.