जल्द हो सकती है रवि शास्त्री की कोच पद से छुट्टी, ये है वजह 1

राहुल द्रविड को श्रीलंका दौरे के लिए टीम इंडिया को कोच नियुक्त किया गया है. सीनियर खिलाड़ियों के इंग्लैंड दौरे में बिजी होने के चलते बीसीसीआई ने शिखर धवन के नेतृत्व में टीम इंडिया की बी टीम को श्रीलंका दौरे पर भेजने का फैसला किया है. अगर इस दौरे पर टीम इंडिया बेहतर प्रदर्शन करेगी तो टीम इंडिया के हेड कोच रवि शास्त्री पर दबाव बढ़ जाएगा. राहुल द्रविड को पहले से ही टीम इंडिया का कोच बनाए जाने की मांग हो रही है.

राहुल द्रविड को टीम इंडिया का हेड कोच बनाने की उठी थी मांग

रवि शास्त्री

Advertisment
Advertisment

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में भारत की हार के बाद फैन्स यही कह रहे हैं कि राहुल द्रविड को टीम इंडिया के हेड कोच बना दिया जाए. रवि शास्त्री साल 2017 के बाद से टीम इंडिया के कोच हैं. 2019 वर्ल्ड कप सेमीफाइनल और वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल इन दोनों ही बड़े मुकाबलों में टीम इंडिया को उनके कोच रहते हुए हार मिली.

वहीं राहुल द्रविड के कोच रहते हुए बारत ने अंडर-19 विश्व कप जीता था.राहुल द्रविड ने उस दौर में क्रिकेट खेली है जब क्रिकेट में काफी बदलाव आ चुका था. वही रवि शास्त्री के वक्त में टीम इंडिया उतनी मजबूत नहीं थी. हालांकि रवि शास्त्री भारतीय टीम के बेहतरीन ऑलराउंडर्स में शुमार होते थे.

इंग्लैंड दौरा शास्त्री के लिए कड़ी चुनौती

रवि शास्त्री

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले में मिली हार के बाद टीम इंडिया के हेड कोच रवि शास्त्री के लिए ये दौरा और भी ज्यादा चुनौतीपूर्ण हो गया है. अगर टीम इंडिया इंग्लैंड के खिलाफ आगामी टेस्ट टीम में बेहतर प्रदर्शन नहीं कर पाई तो इससे रवि शास्त्री पर काफी सवाल उठेंगे.

Advertisment
Advertisment

ये सवाल तब और भी ज्यादा उठेंगे अगर राहुल द्रविड के कोच रहते हुए युवा टीम इंडिया ने श्रीलंका में बेहतर प्रदर्शन कर दिया. ये तो वक्त ही बताएगा कि रवि शास्त्री आगे टीम इंडिया के कोच रहेंगे या नहीं लेकिन इतना तो साफ है कि राहुल द्रविड के आने से उनकी मुश्किलों में इजाफा जरूर हो गया है.

कई युवा खिलाड़ी भी कर चुके हैं राहुल द्रविड की तारीफ

रवि शास्त्री

शुभमन गिल, पृथ्वी शॉ समेत कई ऐसे उभरते हुए युवा क्रिकेट खिलाड़ी राहुल द्रविड की कोचिंग में अंडर-19 टीम इंडिया का हिस्सा रहे हैं. सभी ने राहुल द्रविड को अपनी सफलता का श्रेय दिया है. श्रीलंका दौरे पर जा रही युवा टीम इंडिया के ज्यादातर खिलाड़ी राहुल द्रविड से क्रिकेट की बारीकियां पहले ही सीख चुके हैं.

राहुल द्रविड भारत के बेहतरीन टेस्ट बल्लेबाज रह चुके हैं. बतौर कोच रहते हुए भी उन्होंने वो कर दिखाया जो और देशों के बड़े-बड़े दिग्गज नहीं कर पाए. एक तरह से राहुल द्रविड युवा टीम इंडिया के सिर्फ कोच ही नहीं बने हैं बल्कि रवि शास्त्री के लिए भी कड़ी चुनौती बन गए हैं.