इन 2 भारतीय गेंदबाज़ों ने ही लिए हैं अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के तीनो फ़ॉर्मेट में 50 से ज़्यादा विकेट 1

भारतीय टीम के लिए अभी तक हर फ़ॉर्मेट में कई शानदार गेंदबाज़ हुए हैं. इन दिग्गजों में कुछ टेस्ट स्पेशलिस्ट्स थे तो वहीं कुछ को वनडे फ़ॉर्मेट ज़्यादा रास आया. लेकिन जबसे टी20 फ़ॉर्मेट क्रिकेट में आया तबसे गेंदबाज़ों के लिए चीज़ें काफ़ी हद तक मुश्किल होती गई और इस फ़टाफ़ट क्रिकेट में विकेट लेना ही एकमात्र लक्ष्य बनता चला गया.

इसी दौरानिए में भारतीय टीम के लिए कई गेंदबाज़ ऐसे भी हुए हैं जिन्होंने वनडे और टेस्ट क्रिकेट में काफ़ी विकेट्स चटकाए और कई शानदार रिकॉर्ड अपने नाम किए. लेकिन इस आर्टिकल में हम बात करने जा रहे उन 2 भारतीय गेंदबाज़ों की जो भारत के लिए तीनों फ़ॉर्मेट (टेस्ट, वनडे और टी20) में  50 से ज़्यादा विकेट लेने वाले मात्र 2 ही हैं.

Advertisment
Advertisment

रविचंद्रन अश्विन

Ravichandran Ashwin

तमिलनाडु के 34 वर्षीय सीनियर भारतीय ऑफ़ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) ने भारतीय टीम के लिए अपने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर की शुरुआत 2010 में जिम्बाब्वे के खिलाफ़ हरारे वनडे से की थी. तब से अब तक वो भारत के लिए कुल 78 टेस्ट, 111  वनडे अंतरराष्ट्रीय और 46 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं.

इन मैचों में अश्विन (Ravichandran Ashwin) ने शानदार गेंदबाज़ी करते हुए 409 टेस्ट विकेट, 150 वनडे अंतरराष्ट्रीय विकेट और 52 टी20 अंतरराष्ट्रीय विकेट चटकाए हैं. इस लिहाज़ से अश्विन (Ravichandran Ashwin) भारत के उन 2 गेंदबाज़ों में से एक हैं जिनके नाम अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के हर फ़ॉर्मेट में 50 से ज़्यादा विकेट हैं.

जसप्रीत बुमराह

टीम इंडिया

Advertisment
Advertisment

अहमदाबाद के 27  वर्षीय युवा भारतीय तेज़ गेंदबाज़ जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ने भारतीय टीम के लिए अपने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर की शुरुआत जनवरी 2016 में सिडनी वनडे से की थी. तब से अब तक वो भारत के लिए कुल 19 टेस्ट, 67 वनडे अंतरराष्ट्रीय और 50 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेल चुके हैं.

इन मैचों में उन्होंने 22.10 के गेंदबाज़ी औसत से 83 टेस्ट विकेट, 25.33 के गेंदबाज़ी औसत से 108 वनडे अंतरराष्ट्रीय विकेट और 20.25 के गेंदबाज़ी औसत से 59 विकेट चटकाए हैं. इस तरह अश्विन (Ravichandran Ashwin) के बाद बुमराह ही केवल वो दूसरे गेंदबाज़ हैं जिनके नाम अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के हर फ़ॉर्मेट में 50 से ज़्यादा विकेट लिए हैं.

दोनों खिलाड़ियों का अगला लक्ष्य आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फ़ाइनल

Hospital ward: With Bumrah and Ashwin's fitness issues, Team India's list of injury concerns grows | Deccan Herald

इन दोनों ही शानदार भारतीय गेंदबाज़ों का अगला लक्ष्य भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच होने वाला आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फ़ाइनल है. इससे पहले अगर अश्विन (Ravichandran Ashwin) के प्रदर्शन पर असर डालें तो वो इंग्लैंड के खिलाफ़ घरेलू टेस्ट सीरीज़ में शानदार प्रदर्शन के दम पर मैन ऑफ़ द सीरीज़ का खिताब हासिल कर चुके हैं. तो वहीं बुमराह ने भी भारतीय टीम के ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ़ टेस्ट सीरीज़ में अहम भूमिका निभाई थी.