मेरे और धोनी के रिश्ते में मेरी पत्नी को टैग ना करे फेन : अश्विन 1

भारतीय ऑफ-स्पिनर रविचंद्रन अश्विन सोशल मीडिया वेबसाइट ट्वीटर पर बहुत सक्रिय है और आए दिन फैन्स के साथ अपनी भावनाओं को शेयर करते रहते हैं.

कुछ समय पहले आईसीसी ने अश्विन को टेस्ट क्रिकेटर ऑफ़ द ईयर और गैरी सोबर्स ट्राफी क्रिकेटर ऑफ़ द ईयर ख़िताब से नवाज़ा, जिसके बाद अश्विन ने विडियो द्वारा धन्यवाद संदेश दिया, लेकिन इस विडियो में अश्विन ने सिमित ओवरों के कप्तान एमएस धोनी को नज़रंदाज़ किया, जिसके बाद उन्हें ट्वीटर पर फैन्स की आलोचनों का शिकार होना पड़ा.

Advertisment
Advertisment

यह भी पढ़े : अश्विन ने बताया कौन है टीम इंडिया का सबसे महत्वपूर्ण खिलाड़ी, बिना इसके एक भी मैच जीतना मुश्किल

धोनी ने फैन्स ने ट्वीटर का सहारा लेते हुए अश्विन को कहा कि उन्हें धोनी के सहयोग का सम्मान करना चाहिए.

सभी यह अच्छी तरह जानते है, कि अश्विन के सफ़ल करियर के पीछे भारतीय सिमित ओवरों के कप्तान धोनी की अहम भूमिका है, ऐसे में उन्हें टेस्ट कप्तान विराट कोहली के धन्यवाद से धोनी का सम्मान करना चाहिए था.

अश्विन ने ट्वीटर पर फैन्स से निवेदन किया है, कि वो ट्वीट में उनकी पत्नी को टैग न किया करें. आगे उन्होंने यह भी लिखा, कि उन्हें और भी कई काम होते हैं.

Advertisment
Advertisment

यह भी पढ़े : आईसीसी क्रिकेटर ऑफ द इयर का ख़िताब जीतने के बाद वीरेंद्र सहवाग के निशाने पर आए अश्विन

हालाँकि अश्विन के धन्यवाद संदेश के बाद कुछ फैन्स ने अश्विन का साथ देते हुए सोशल मीडिया पर दोष देते हुए है, कि

“धोनी ने इस मुद्दे पर गौर भी नहीं किया होगा लेकिन ये सोशल मीडिया ना दो भाइयों को भी दुश्मन बना दे”

अश्विन के धोनी की जोड़ी एक बार 15 जनवरी से शुरू होने याली एकदिवसीय सीरीज में इंग्लैंड के साथ खेलते हुए दिखाई देगी. इसके आलावा दोनों भारतीय दिग्गज खिलाड़ी आईपीएल फ्रंचाईजी राइजिंग पुणे सुपरजायंट्स के लिए भी खेलते हुए नज़र आयेगे.

Gautam

I am Gautam Kumar a Cricket Adict, Always Willing to Write Cricket Article. Virat and Rohit are My Favourite Indian Player.