टीम इंडिया (Team India) को आगामी समय में वनडे वर्ल्ड कप (World Cup) जैसे बड़े टूर्नामेंट में भाग लेना है और यह वर्ल्ड कप 12 साल के बाद भारतीय सरजमीं में आयोजित हो रहा है। ऐसे में टीम इंडिया अब ट्रॉफी जीतने की प्रबल दावेदारों में से एक है, बीसीसीआई (BCCI) की चयन समिती ने इस वनडे वर्ल्डकप के लिए अपनी 15 सदस्यीय टीम का भी ऐलान कर दिया है।
बीसीसीआई (BCCI) ने जिस टीम का ऐलान किया है उस टीम का खिलाड़ी चोटिल हो गया। अब ऐसे में उस खिलाड़ी की जगह पर एक ऐसा खिलाड़ी आने वाला है जो अकेले ही किसी भी मैच का पाँसा पलट सकता है। बीसीसीआई जल्द ही इस खिलाड़ी को टीम इंडिया (Team India) के वर्ल्ड कप (World Cup) स्क्वाड में शामिल करने की घोषणा कर सकती है।
वर्ल्ड कप टीम का हिस्सा हो सकते हैं रविचंद्रन अश्विन

टीम इंडिया के दिग्गज ऑफ स्पिनर और मौजूदा समय के बेहतरीन ऑलराउंडर्स में से एक रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) जल्द ही वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया के साथ जुड़ सकते हैं। जैसा कि आप जानते हैं कि, टीम इंडिया का एक महत्वपूर्ण ऑलराउंडर एशिया कप (Asia Cup) के दौरान चोटिल हो गया है जिसकी वजह से वह टीम से बाहर हो गया है।
अब ऐसे में बीसीसीआई रविचंद्रन अश्विन को उस ऑलराउंडर की जगह टीम इंडिया में शामिल कर सकती है। रविचंद्रन अश्विन लंबे समय से टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं और अब उन्हें सीधे वर्ल्ड कप (World Cup) की स्क्वाड में शामिल किया जा सकता है। वनडे क्रिकेट में रविचंद्रन अश्विन ने बहुत ही शानदार प्रदर्शन किया है और उनके इसी प्रदर्शन को देखते हुए मैनेजमेंट यह फैसला कर सकती है।
अक्षर पटेल हो सकते हैं वर्ल्ड कप के स्क्वाड से बाहर
टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर अक्षर पटेल (Axar Patel) एशिया कप 2023 में बांग्लादेश के खिलाफ बल्लेबाजी के दौरान चोटिल हो गए थे और उन्हें कई बार मेडिकल स्टाफ की सहायता भी लेनी पड़ी थी। मैच खत्म होने के कुछ देर बाद ही बीसीसीआई ने यह ऐलान कर दिया था कि, अक्षर पटेल एशिया कप की स्क्वॉड से बाहर हो गए हैं। उसके बाद बीसीसीआई ने अक्षर के रिप्लेसमेंट के तौर पर एक वाशिंगटन सुंदर को श्रीलंका भेजा था।
कुछ ऐसा है रविचंद्रन अश्विन का प्रदर्शन
अगर बात करें रविचंद्रन अश्विन के ओवरऑल क्रिकेट करियर की तो उनका क्रिकेट करियर बहुत ही शानदार है और उन्होंने अपने पूरे क्रिकेट करियर में अच्छा प्रदर्शन किया है। रविचंद्रन अश्विन ने अब तक अपने इंटरनेशनल करियर में 712 विकेट लिए हैं तो वहीं 4 हजार से ज्यादा रन बनाए हैं।
इसे भी पढ़ें – घातक गेंदबाजी से स्टंप को टुकड़े-टुकड़े कर देता है ये विध्वंसक गेंदबाज, फिर भी नहीं मिला वर्ल्ड कप की टीम में मौका