मिडिया पर भड़के टीम इंडिया के स्टार स्पिनर रवि अश्विन 1

विशाखापत्तनम में इस वक़्त भारतीय क्रिकेट टीम इंग्लैंड के खिलाफ अपना दूसरा टेस्ट मैच खेल रही है. जहाँ भारतीय टेस्ट टीम के कप्तान विराट कोहली ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला किया.

टीम के लिए कप्तान ने बढ़िया 167, चेतेश्वर पुजारा ने लाजवाब 119 और ऑफ स्पिनर रवि अश्विन ने बढ़िया 58 रनों का योगदान दिया. जिसकी मदद से भारतीय टीम ने विशाल 455 रन बना डाले.

Advertisment
Advertisment

यह भी पढ़े : विशाखापत्तनम टेस्ट में भारतीय गेंदबाजों का कमाल, लेकिन एक बार फिर गरमाया भज्जी-अश्विन विवाद

टीम के लिए बढ़िया अर्धशतकीय पारी खेलने वाले आर.अश्विन ने दूसरे टेस्ट का दूसरा दिन खत्म होने के बाद मीडियाकर्मियों से बातचीत की.

जहाँ अश्विन पूरी तरह से आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में बुरी तरह से खफ़ा हो गये. दरअसल हुआ यूँ था, कि

दूसरा दिन खत्म होने से पहले अश्विन इंग्लैंड के 2 बल्लेबाजों को वापस पवेलियन पहूँचा चुके थे और काफी बढ़िया फॉर्म में लग रहे थे. जिसे देखते हुए सभी मीडियाकर्मियों और क्रिकेट के पंडितों ने भारतीय पिच और अश्विन की गेंदबाज़ी पर फिर से सवालियां निशान उठा दिए.

Advertisment
Advertisment

यह भी पढ़े : क्या अश्विन तोड़ पायेंगे भज्जी और कुंबले का यह रिकॉर्ड?????

जब अश्विन से पिच और उनकी गेंदबाज़ी के बारे में पूछा गया तो अश्विन ने बड़े ही मजाकिया अंदाज़ मे उत्तर दिया. उन्होंने कहा-

”अगर आप लोग इस तरह से पिच के बारे में मुझसे सवाल करते रहेंगे तो मैं एक दिन प्रेस कांफ्रेंस में आना ही छोड़ दूंगा.”

यह सवाल पहले भी कई बार उठता रहा हैं, कि भारत में इस तरह की पिचों का निर्माण किया जाता हैं. जो हर तरह से स्पिन गेंदबाजों का समर्थन करती हैं. यही नहीं अश्विन भी सिर्फ उन्हीं विकटों पर विकटों का अंबार लगा देते हैं. जहाँ की पिच पर टर्निंग ट्रैक से लबरेज हो.

अश्विन ने मीडिया से संबोदित होते हुए कहा कि-

यह भी पढ़े : विडियो : देखें क्रिकेट के इतिहास में पहली बार इस कारण रोकना पड़ा खेल

”भारतीय हालातों के हिसाब से यह एक अच्छी विकेट है. मैं इस पिच का उपहास नहीं कर रहा हूँ. सचमुच यहाँ की विकेट अन्य विकटों के मुकाबले काफी बेहतर हैं. इस पिच पर आप अपनी जरुरत के हिसाब से गेंदबाज़ी कर सकते हैं.”

Akhil Gupta

Content Manager & Senior Writer at #Sportzwiki, An ardent cricket lover, Cricket Statistician.