निकोलस पूरन
Ravichandran Ashwin captain of Kings XI Punjab celebrates win during match 4 of the Vivo Indian Premier League Season 12, 2019 between the Rajasthan Royals and the Kings XI Punjab held at the Sawai Mansingh Stadium in Jaipur on the 25th March 2019 Photo by: Deepak Malik /SPORTZPICS for BCCI

रविचंद्रन अश्विन को आईपीएल 2020 के लिए किंग्स इलेवन पंजाब ने दिल्ली कैपिटल्स के साथ ट्रेड कर दिया है. अब वह आईपीएल 2020 में दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेलते हुए नजर आएंगे. अश्विन को जगदीश सूचित और 1.5 करोड़ रूपये के साथ दिल्ली कैपिटल्स ने पंजाब से ट्रेड किया है.

पोंटिंग ने दी है मांकडिंग ना करने की दी चेतावनी

Rules relating to 'Mankanding' should be clear: Butler

Advertisment
Advertisment

आईपीएल 2019 में किंग्स इलेवन पंजाब और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेले गए मैच के दौरान अश्विन ने नॉन स्ट्राइक एंड पर खड़े बल्लेबाज जोस बटलर को धोखे से आउट कर दिया था. जोस बटलर क्रीज से हल्का सा बाहर निकल गये थे.

तभी अश्विन ने गेंद डालने से पहले ही नॉन स्ट्राइक एंड की गिल्लियां बिखेर दी और अंपायर से आउट की अपील भी की, यह फैसला तीसरे अंपायर के पास गया और तीसरा अंपायर ने इसे आउट करार दिया. कुछ दिन पहले ही उन्हें उन्हें दिल्ली कैपिटल्स के कोच रिकी पोंटिंग ने मांकडिंग ना करने की सलाह दी है.

मांकडिंग ना हो इसलिए अश्विन ने दिया फ्री बॉल का सुझाव

रविचंद्रन अश्विन ने फ्री हिट की तरह गेंदबाजों के लिए भी की 'फ्री बॉल' की मांग 1

रिकी पोंटिंग का बात रविचंद्रन अश्विन के दिल पर लग गई है. शायद इसीलिए उन्होंने मांकडिंग ना हो इसलिए फ्री बॉल का सुझाव दिया है.

Advertisment
Advertisment

दरअसल, उनका मानना है कि अगर बल्लेबाज क्रीज छोड़ता है, तो गेंदबाज को फ्री बॉल मिलनी चाहिए और अगर वह उस फ्री बॉल पर आउट हो जाता है, तो उसकी टीम के 5 रन कम कर देने चाहिए.

गौरतलब है कि अब तक सीमित ओवर की क्रिकेट में फ्री हिट का नियम है, जिमसे बल्लेबाज आउट नहीं हो पाते हैं. अब देखना दिलचस्प होगा कि अश्विन के इस सुझाव पर भी विचार होता है या नहीं.

क्रीज छोड़ने वाले बल्लेबाज की वजह से मिलनी चाहिए फ्री बॉल

रविचंद्रन अश्विन ने फ्री हिट की तरह गेंदबाजों के लिए भी की 'फ्री बॉल' की मांग 2

रविचंद्रन अश्विन ने मांकडिंग का बचाव करते हुए फ्री बॉल का सुझाव दिया और कहा,

“अगर नॉन स्ट्राइकर एंड पर बल्लेबाज गेंद डालने से पहले क्रीज छोड़ देता है, तो गेंदबाज को फ्री बॉल मिलनी चाहिए. बल्लेबाज अगर फ्री बॉल पर आउट हो जाता है, तो बल्लेबाजी करने वाली टीम के 5 रन कम कार दिए जाने चाहिए. फ्री हिट बल्लेबाजों को सहूलियत देता है. अब हमें गेंदबाजों को भी मौका दिया जाना चाहिए. मैच देखते समय हर कोई गेंदबाजों से भी अच्छा करने की उम्मीद करता है.”

vineetarya

cricket is my first and last love, I know cricket only cricket, I love watching cricket because cricket is my passion and my passion is my work my favourite player Mike Hussey and Kl Rahul