दिलीप सरदेसाई अवार्ड से सम्मानित होने के बाद रविचंद्रन अश्विन ने दिया ऐसा संदेश छू लिया सभी का दिल 1
pc: google

जहां अब तक रविचन्द्रन अश्विन ने मैदान में बेहतरीन गेंदबाजी से सबको अपना दिवाना बनाया था। वहीं बीसीसीआई के 2017 पुरस्कार वितरण समारोह में अपने भाषण से सबका मनमोह लिया। इस कार्यक्रम में पहुंचे पूर्व क्रिकेटर फारुख इंजीनियर ने अश्विन से सवाल पूछा की कर्नाटक के पानी में ऐसा क्या है जिसने प्रसन्ना, चन्द्रशेखर और आपके जैसे स्पिनरों को बनाया है।  महिला दिवस पर मौके पर सहवाग, सचिन और युवराज समेत सभी ने किया देश की बेटियों को सलाम

मूल रुप से तमिलनाडु के रहने वाले अश्विन ने इसका बेहतरीन जवाब देते हुए कहा कि “ये कावेरी नदी के पानी का असर है। लेकिन इसे राजनीति से मत जोड़ियेगा।”

Advertisment
Advertisment

अश्विन ने कहा कि “ये यह मेरा सौभाग्य कि मैं एम.ऐ.के पटौदी लिटरेचर समारोह का हिस्सा हूं। हमारे पूर्व दिग्गज खिलाड़ी वी.वी.एस लक्षमण, राहुल द्रविड़ और अनिल कुंबले ने भाषण दिया। लेकिन सबसे बेहतरीन भाषण फारुख इंजीनियर का रहा। इनके जितना प्रभावशाली भाषण देना काफी मुश्किल है। मुझे लगता है भारतीय क्रिकेट से हर क्रिकेटर को सीखने की जरूरत है।”  धोनी के सब रिकॉर्ड तोड़ देंगे कोहली : वीरेन्द्र सहवाग

अश्विन ने पूर्व भारतीय स्पिनर बिशन सिंह बेदी और प्रसन्ना के बारे में बताते हुए कहा कि

“इन दोनों स्पिनरों ने काफी विकेट लिए। उनके करीब पहुंचना किसी चुनौती से कम नहीं है। मुझे नहीं लगता है, कि मैं कभी उनकी बराबरी कर पाउंगा। मिस्टर प्रसन्ना के बारे में सुना है कि उनकी गेंद बल्लेबाजों के लिए खेलना काफी मुश्किल होता था। उनमें बल्लेबाजों को पवेलियन भेजने का शानदार हुनर था।”

उन्होंने कोहली का जिक्र करते हुए कहा, कि “दिलीप सरदेसाई अवॉर्ड मिलने के बाद कोहली ने कहा था, हम किसी भी बड़ी उपलब्धी को हासिल करने के बाद साथ में जश्न मनाते हैं और उस बेहतरीन पल को यादगार बनाते हैं। किसी भी मैच से पहले टीम के सभी खिलाड़ियों का सहयोग जरूरी होता है और इससे हम बड़ी उपलब्धियां हासिल कर सकते हैं।”