800 टेस्ट विकेट के विश्व रिकॉर्ड के साथ संन्यास लेने वाले मुरलीधरन ने कहा कि वर्तमान भारतीय स्पिन विभाग श्रीलंका की तुलना में बेहतर है. “भारत को बहुत अच्छे स्पिनर्स और एक संतुलित गेंदबाजी आक्रमण मिल गया है. और श्रीलंका के विपरीत भारत के पास एक लंबे समय से एक साथ खेल रहे खिलाड़ियों का एक सेट है.”

मुरली टेस्ट मैच के पहले दिन में अश्विन का प्रतिभाशाली प्रदर्शन नहीं देख पाये जहाँ इस भारतीय स्पिनर ने पहली पारी में 46 के लिए 6 विकेट झटके थे. मुरली ने कहा कि “वह एक उच्च वर्ग गेंदबाज है और पिच से भी उन्हें काफी सहायता मिली है.”

Advertisment
Advertisment

श्रीलंका के पूर्व दिग्गज खिलाडी का मानना है कि दो पक्षों के बीच चल रही टेस्ट सीरीज में भारत को फायदा है क्योंकि श्रीलंका परिवर्तन के दौर से गुजर रही है. कुछ महान खिलाड़ियों के हाल ही में सेवानिवृत्त होने के बाद मौजूदा श्रीलंका की टीम को अपनी क्षमता तक पहुँचने के लिए दो साल का समय लगेगा.

फ़िलहाल मुरलीधरन कोलकाता में सीएबी के विजन कार्यक्रम के लिए एक स्पिन कोच की भूमिका निभा रहे हैं. गुरुवार को बंगाल के खिलाड़ियों के साथ एक सत्र के बाद मुरली ने कहा “श्रीलंका की टीम परिवर्तन के दौर से गुजर रही, टीम में नए खिलाडी शामिल हुए हैं और टीम के पुनर्निर्माण के लिए कम से कम एक या दो साल का समय लगेगा.”

मुरली ने अपने पूर्व साथी खिलाड़ी कुमार संगकारा की तारीफ की जोकि कोलोम्बो में भारत के खिलाफ श्रृंखला के दूसरे टेस्ट के बाद विदाई ले रहे हैं.” संगकारा श्रीलंका के लिए एक अभूतपूर्व खिलाड़ी हैं और देश के लिए बहुत मैच जीते हैं. वह रिटायर हो रहे हैं यह दुख की बात है लेकिन यह दिन तो हर खिलाड़ी के जीवन में आता है. मुझे लगता है कि उन्होंने सही समय चुना.”

Sportzwiki संपादक

sportzwiki हिंदी सभी प्रकार के स्पोर्ट्स की सभी खबरे सबसे पहले पाठकों तक पहुँचाने के...