काउंटी क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन के लिए रविचंद्रन अश्विन को मिला खास अवार्ड 1

भारतीय टीम के ऑफ स्पिन गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन ने पिछले महीने इंग्लैंड में काउंटी क्रिकेट खेला था। वह नॉटिंघमशायर की टीम का हिस्सा थे लेकिन घरेलू तमिलनाडु प्रीमियर लीग में हिस्सा लेने के लिए भारत वापस लौट चुके हैं। वहां उन्होंने गेंद और बल्ले से शानदार प्रदर्शन करते हुए छाप छोड़ी थी। वह टीएनपीएल के बाद भारतीय टीम के साथ जुड़ जायेंगे।

एसीए से मिला सम्मान

काउंटी क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन के लिए रविचंद्रन अश्विन को मिला खास अवार्ड 2

Advertisment
Advertisment

जुलाई में काउंटी क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन करने के लिए रविचंद्रन अश्विन को प्रोफेशनल क्रिकेटर्स एसोसिएशन (पीसीए) की तरफ से जुलाई का प्लेयर ऑफ द मंथ घोषित किया गया है।

उन्हें नॉटिंघमशायर के लिए किये शानदार प्रदर्शन के लिए यह सम्मान मिला है। इसके लिए पीसीए फैंस से वोटिंग करवाता है और यहाँ अश्विन को सबसे ज्यादा 61% वोट मिले वहीं मिडिलसेक्स के डेविड मलान को 19.7 प्रतिशत ही वोट मिल पाया।

ऐसा रहा प्रदर्शन

काउंटी क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन के लिए रविचंद्रन अश्विन को मिला खास अवार्ड 3

रविचंद्रन अश्विन ने काउंटी में इस सीजन अभी तक सिर्फ तीन मैच खेले थे। इन मैचों में उन्होंने शानदार गेंदबाजी करते हुए 23 बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा। इसमें उनका सबसे बेहतरीन प्रदर्शन 144 रन देकर 12 विकेट थे।

Advertisment
Advertisment

बल्लेबाजी में भी वह पीछे नहीं रहे। इन तीन मैचों में उनके बल्ले से 197 रन निकले। इसी प्रदर्शन की वजह से उन्हें इस अवार्ड के लिए चुना गया है। अश्विन नॉटिंघमशायर में ऑस्ट्रेलिया पेसर जेम्स पैटिंसन की जगह शामिल हुए थे।

ऐसी प्रतिक्रिया दी

काउंटी क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन के लिए रविचंद्रन अश्विन को मिला खास अवार्ड 4

रविचंद्रन अश्विन ने प्लेयर ऑफ द मंथ चुने जाने के बाद प्रतिक्रिया दी है। वह अभी तमिलनाडु प्रीमियर लीग में खेल रहे हैं और इसके बाद भारतीय टीम के साथ वेस्टइंडीज के दौरे पर जायेंगे। विंडीज सीरीज के बाद वह फिर से काउंटी खेलने के लिए उपलब्ध रहेंगे। इस अवार्ड पर उन्होंने कहा

“मैं यह पुरस्कार पाकर खुश हूं। मुझे काउंटी क्रिकेट खेलना पसंद है और नॉटिंघमशायर ड्रेसिंग रूम का हिस्सा होने का वास्तव में आनंद आता है। मैं सितंबर में लौटने और नॉटिंघमशायर के लिए शेष सत्र खेलने के लिए उत्सुक हूं।”