आईसीसी के बेस्ट क्रिकेटर बनने के बाद धोनी कों धन्यवाद न कहने की वजह से प्रसंशको ने अश्विन की किया ट्वीटर पर आलोचना 1

आईसीसी ने गुरूवार(22 दिसम्बर) को भारतीय स्पिनर रविचंद्रन को टेस्ट क्रिकेटर ऑफ़ द ईयर और सर गैरी सोबर्स ट्राफी ईयर क्रिकेटर ऑफ़ द ईयर चुना. सचिन तेंदुलकर और राहुल द्रविड़ के बाद यह सम्मान हासिल करने वाले अश्विन तीसरे भारतीय क्रिकेटर हैं. राहुल द्रविड़, कुमार संगकारा और गैरी क्रिस्टन द्वारा चुनी गई टेस्ट टीम ऑफ़ द ईयर में भी अश्विन को शामिल किया गया.

यह भी पढ़े: अपने और महेंद्र सिंह धोनी के रिश्तों पर पहली बार बोले गौतम गंभीर

Advertisment
Advertisment

अश्विन ने पिछले कुछ वर्षो में बेहद शानदार गेंदबाज़ी की है और दुनिया एक नंबर एक गेंदबाज़ और आल-राउंडर बनकर सामने आये हैं. इंग्लैंड के विरुद्ध 5 टेस्ट मैचो की सीरीज के अंतिम मैच के दौरान अश्विन ने सीरीज में 25+ विकेट और 300 रन पुरे किये.

ऐसे करने वाले अश्विन भारत के पहले और ओवरआल 5वे खिलाड़ी बने. अश्विन ने वर्ष 2016 में 12 टेस्ट मैचो में 23.9 की औसत से 72 विकेट हासिल किये है, जिस दौरान उन्होंने 8 मौको पर पारी में 5 विकेट लेने का करनामा भी किया हैं.

यह भी पढ़े: SHOCKING: इसलिए महेंद्र सिंह धोनी की जगह आईसीसी ने विराट कोहली को बनाया आईसीसी वनडे टीम का कप्तान

अश्विन के अवार्ड जीतने के बाद भारतीय क्रिकेट टीम के आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट पर एक विडियो शेयर की गई, जिसमें अश्विन परिवार, टीम के साथी खिलाड़ी को अपनी सफलता के लिए धन्यवाद दे रहे है, हैरानी वाली बात यह रही इस विडियो में अश्विन ने धोनी का नाम नहीं लिए, इसके कारण अगले 24 घंटो में अश्विन को सोशल मीडिया पर क्रिकेट फैन्स के गुस्से का शिकार होना पड़ा.

Advertisment
Advertisment

अश्विन ने यह भी कहा कि महेंद्र सिंह धोनी के संन्यास लेने के बाद भी भारतीय टेस्ट टीम सही राह पर बढ़ रही है, जिसके बाद देश में धोनी के फैन्स भी अश्विन की जमकर आलोचना किया.

फेसबुक पर पोस्ट की गई विडियो में अश्विन ने कहा, “इस बड़ी उपलब्धि के लिए कई लोग हैं  जिनका मैं आभारी हूँ. मेरे लिए पिछले कुछ वर्ष बेहद अच्छे रहे हैं, लेकिन 2016 खास है. इस वर्ष मैंने गेंदबाजी और बल्लेबाजी में अच्छा खेल दिखाने के साथ-साथ अपने सभी काम बेहतरीन अंदाज में किये हैं”.

यह भी पढ़े: राहुल द्रविड़ और सचिन तेंदुलकर जैसे महान खिलाड़ियों की श्रेणी में शामिल होने के बाद अश्विन ने इन्हें बताया सर्वश्रेष्ठ कप्तान

अश्विन ने अपनी बात कों बढ़ाते हुये आगे कहा, कि-

“मैं इस सम्मान को अपने परिवार को समर्पित करता हूँ. मैं आईसीसी कों इसके लिए आभार व्यक्त करता हूँ और सबसे महत्वपूर्ण मैं अपनी टीम के साथियों का भी आभारी हूँ.  मैं अपनी टीम के सभी सहयोगी सदस्य का भी शुक्रगुजार हूँ. जब से धोनी ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लिया है, उस दौरान से हमने अपनी टीम में काफी बदलाव किया है. एक युवा कप्तान(कोहली) ने टीम की कमान संभाली,  हम सही रास्ते पर आ गए और अब हमारे पास प्रतिभाशाली खिलाड़ियों का समूह है”.

फैन्स द्वारा किये गए कुछ ट्वीट:-

Gautam

I am Gautam Kumar a Cricket Adict, Always Willing to Write Cricket Article. Virat and Rohit are My Favourite Indian Player.