रविचंद्रन अश्विन

भारतीय टीम के प्रमुख स्पिनर रविचंद्रन अश्विन हर मैच में कुछ ना कुछ बड़ा रिकॉर्ड बना रहे हैं. अब इंदौर में भारत और बांग्लादेश के बीच खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के दौरान भी भारतीय स्पिनर अश्विन ने बांग्लादेश के कप्तान मोमिनुल हक को पवेलियन भेज कर एक ऐसा ही बड़ा रिकॉर्ड बना लिया है.

रविचंद्रन अश्विन ने बनाया एक और बड़ा रिकॉर्ड

मोमीनुल हक को आउट करते ही रविचन्द्रन अश्विन ने की दिग्गज मुथैया मुरलीधरन की बराबरी 1

इंदौर में भारत और बांग्लादेश के बीच खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में भारतीय ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने एक बड़ा कीर्तिमान अपने नाम किया है. उन्होंने मोमिनुल हक को बोल्ड करके अपने नाम घरेलू सरजमीं पर 250 विकेट अपने नाम कर लिए. ऐसा करने वाले वो भारत के तीसरे स्पिनर बन गये हैं.

Advertisment
Advertisment

उनसे पहले दिग्गज लेग स्पिनर अनिल कुंबले ने अब तक 350 विकेट घर में लिए. जबकि दूसरे नंबर पर मौजूद हरभजन सिंह ने घर में 265 विकेट अपने नाम किये हैं. अब जल्द ही अश्विन हरभजन सिंह को भी पीछे छोड़ने का प्रयास करेंगे. अश्विन ने इस मैच में अभी पहला विकेट ही लिया है.

मुरलीधरन की रविचंद्रन अश्विन ने की बराबरी

मोमीनुल हक को आउट करते ही रविचन्द्रन अश्विन ने की दिग्गज मुथैया मुरलीधरन की बराबरी 2

ऑफ स्पिनर ने मैच में मात्र एक ही रिकॉर्ड नहीं बनाया. उन्होंने सबसे तेज 250 विकेट घरेलू मैदान पर लेने वाले खिलाड़ी भी बन गये. उन्होंने श्रीलंका के दिग्गज मुथैया मुरलीधरन की बराबरी कर ली. उन्होंने भी घर पर अपने 250 विकेट 42 मैच में पूरे किये थे. जबकि अश्विन का भी ये 42वाँ मैच ही था.

इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर डेल स्टेन थे, जिन्होंने 49 मैच में ये कारनामा किया था. तीसरे नंबर पर हरभजन सिंह हैं, जिन्होंने अपने 250 विकेट घर पर 51 मैच में पूरे किये थे. जिसके कारण ही अब रविचंद्रन अश्विन भारतीय टीम के सर्वश्रेष्ठ ऑफ स्पिनर बनते जा रहे हैं. घर में उनके रिकॉर्ड बहुत ही खतरनाक हो जाते हैं.

मुश्किल में नजर आ रही है बांग्लादेश की टीम

मोमीनुल हक को आउट करते ही रविचन्द्रन अश्विन ने की दिग्गज मुथैया मुरलीधरन की बराबरी 3

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी कर रही बांग्लादेश की टीम का फैसला गलत साबित हो गया. भारतीय गेंदबाजो के सामने बांग्लादेश के बल्लेबाज नतमस्तक नजर आ रहे है. अब तक उनकी टीम ने 5 विकेट गँवा कर 120 रन बना लिए है. मैदान पर अभी अनुभवी बल्लेबाज मुशफिकुर रहीम और लिटन दास मौजूद हैं.

Advertisment
Advertisment