Ravichandran Ashwin
टी-20 विश्व कप में रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) का प्रदर्शन शानदार नहीं रहा था. वो विश्व कप के छह मुक़ाबलों में गेंद से केवल विकेट चटका पाए थे जबकि बल्ले से महज़ रन बना पाए. भारतीय टीम के सेमीफ़ाइनल मुक़ाबले से बाहर होने का बड़ा कारण अश्विन की ख़राब गेंदबाज़ी भी रही. वहीं, टी20 विश्व कप टीम इंडिया की सबसे बड़ी समस्या ओपनिंग जोड़ी कि ख़राब प्रदर्शन भी रहा. इसी बीच, अश्विन (Ravichandran Ashwin) ने रोहित-राहुल की जोड़ी पर तंज कसा है.

Ravichandran Ashwin ने रोहित-राहुल की बल्लेबाजी को माना विश्व कप हार का कारण

वर्ल्ड कप का प्रबल दावेदार टीम इंडिया को माना जा रहा था, क्योंकि ग्रुप स्टेज के मुक़ाबलों में भारतीय टीम का प्रदर्शन अन्य टीमों से शानदार था. उसके बावजूद भी भारतीय टीम को सुपर-4 से बाहर होना पड़ गया. इस हार मुख्य कारण टीम इंडिया की सलामी जोड़ी रही. कप्तान रोहित शर्मा और केएल राहुल पॉवर प्ले में ही अपना विकेट गँवाकर बल्लेबाज़ी का पूरा भार मिडिल ऑर्डर पर छोड़ देते थे.

वहीं विश्व कप में रोहित-राहुल की ख़राब बल्लेबाज़ी पर अश्विन (Ravichandran Ashwin) ने तंज कसते हुए अपने यूट्यूब चैनल पर कहा,‘कभी-कभी हम मैच पावरप्ले में ही हार जाते थे. हम पावरप्ले के दौरान 30 के आसपास का स्कोर बनाते थे. वहीं विपक्षी टीम 60 के आसपास का स्कोर बना देती थी. वहीं पर मैच खत्म हो जाता था. कुछ लोगों को शायद ये आंकडे़ ना मालूम हो लेकिन, ज्यादातर मैच पावरप्ले के दौरान ही हारे और जीते जाते हैं.’

Advertisment
Advertisment

टीम इंडिया की ओपनिंग जोड़ी ने किया बेडा गर्क

बता दें कि विश्व कप में टीम इंडिया की ओपनिंग जोड़ी ने ख़राब बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया. जहां एक ओर रोहित शर्मा ख़राब तकनीक से बल्लेबाजी करने के कारण पावरप्ले में अपना विकेट गंवाते रहे तो वहीं राहुल बल्ले के साथ संघर्ष करते नज़र आये. यही कारण था कि टीम इंडिया सेमीफाइनल जैसे अहम मुकाबले में सलामी जोड़ी की धीमी बल्लेबाजी के कारण इंग्लैंड से हार गई.

Ankit Kunwar

Sports Journalist At Sportzwiki || Sr. Content Editor || Content Producer