4 साल बाद किसके सिफारिश पर विराट कोहली ने टी20 विश्व कप में दी अश्विन को जगह, नाम आया सामने 1

बीसीसीआई द्वारा चुनी भारत की टी20 वर्ल्ड कप टीम में 4 साल के लंबे इंतज़ार के बाद अनुभवी ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन की वापसी हुई है. चयनकर्ताओं के इस फैसले ने सभी भारतीय फेंस को चौंका दिया है. इस फैसले से सबके मन में एक ही सवाल आ रहा है कि अचानक से 4 सालों बाद अश्विन को कैसे टी20 टीम में शामिल किया गया है. कुछ ख़बरों की मानें तो अश्विन की भारतीय टीम में एंट्री के पीछे सबसे बड़ा हाथ भारतीय उपकप्तान रोहित शर्मा का है.

रोहित शर्मा ने कराई अश्विन की टीम में वापसी

4 साल बाद किसके सिफारिश पर विराट कोहली ने टी20 विश्व कप में दी अश्विन को जगह, नाम आया सामने 2

Advertisment
Advertisment

बता दें कि पिछले कुछ समय से आईपीएल में रविचंद्रन अश्विन का प्रदर्शन लगातार बेहतर रहा है. अश्विन ने अपना आखिरी लिमिटेड ओवर मुकाबला साल 2017 में खेला था. लेकिन जब टी20 विश्व कप के लिए टीम की घोषणा हुई, तो अश्विन को टीम में देख कर सभी हैरान रह गए. इसी बीच अब एक बड़ी खबर सामने आ रही है जिसमें पता चला है कि अश्विन को टीम में शामिल करने के लिए रोहित शर्मा ने जोर दिया था.

टाइम्स ऑफ इंडिया की एक खबर के मुताबिक, अश्विन के टीम में चयन को लेकर भारतीय टीम के उपकप्तान रोहित शर्मा से पुछा गया था. रोहित ने अश्विन के अनुभव को देखते हुए उनकी टी20 टीम में वापसी पर ज़ोर दिया था. अश्विन के चयन को लेकर रोहित और भारतीय कप्तान विराट कोहली दोनों की एक ही राय थी. जब विराट से भी इस ऑफ स्पिनर को टीम में शामिल करने के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने भी इस बात का समर्थन किया था.

सुंदर की जगह मिला अश्विन को मौका

4 साल बाद किसके सिफारिश पर विराट कोहली ने टी20 विश्व कप में दी अश्विन को जगह, नाम आया सामने 3

दरअसल इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले ही भारतीय टीम के ऑलराउंडर वॉशिंगटन सुंदर चोट के चलते सीरीज से बाहर हो गए थे. इसी वजह से चयनकर्ताओं ने टी20 वर्ल्ड कप टीम में ऑफ स्पिनर के तौर पर सुंदर की जगह रविचंद्रन अश्विन को शामिल किया है. वर्ल्ड कप की टीम चुने जाने से पहले ही विराट ने साफ कर दिया था कि अश्विन को तभी टीम में शामिल किया जाएगा, अगर वॉशिंगटन सुंदर का प्रदर्शन एकदम खराब रहेगा या वो किसी भी वजह से टी20 विश्व कप में हिस्सा लेने के लिए फिट नहीं होंगे.

Advertisment
Advertisment

पिछले कुछ समय से फॉर्म में हैं अश्विन

4 साल बाद किसके सिफारिश पर विराट कोहली ने टी20 विश्व कप में दी अश्विन को जगह, नाम आया सामने 4

पिछले कुछ समय से आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेलते हुए अश्विन का प्रदर्शन बेहतरीन रहा है. इस ऑफ स्पिनर ने अब तक खेले 15 मैचों में 7.66 की इकोनॉमी रेट से 13 विकेट हासिल किए हैं. इसके अलावा अपने टी20 इंटरनेशनल करियर में भी अश्विन ने भारत के लिए कुल 46 टी20 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 6.97 की इकोनॉमी रेट के साथ 52 विकेट चटकाए हैं.