रविचंद्रन आश्विन हुए रोहित शर्मा के इस फैसले पर गुस्सा, वीडियो पोस्ट कर अपने ही कप्तान को जमकर लगाई लताड़ 1

Ravichandran Ashwin : भारत और श्रीलंका के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जा रही है। सीरीज का दूसरा मुकाबला 12 जनवरी को कोलकाता में खेला गया जिसे जीत के भारत ने सीरीज 2-0 से अपने नाम कर ली थी। 10 जनवरी को सीरीज का पहला राजकोट में खेला गया था। जिसमें विराट ने अपने करियर का 45वां वनडे शतक जड़ा था।

कोहली के शतक के अलावा जिस बात की चर्चा थी वो थी मोहम्मद शमी के दासुन शनाका को नॉन स्ट्राइकर एंड पर रन आउट करने की या कहे मांकड़ करने के बाद रोहित शर्मा के जेस्चर की। अब इस पर दिग्गज स्पिनर रविचंद्रन आश्विन (Ravichandran Ashwin)  जिन्हें मांकडिंग स्पेशलिस्ट भी कहा जाता है। उनका रिएक्शन आया है

Advertisment
Advertisment

रोहित का काम आश्विन को नहीं आया पसंद

This is scary': R Ashwin worried as Himachal Pradesh pacer dies during Ranji Trophy tour | Cricket News

राजकोट में खेले गए पहले वनडे मैच के आखिरी ओवर में एक वाकया देखने को मिला था। आखिरी ओवर मोहम्मद शमी फेंक रहे थे और गेंद फेंकने के लिए दौड़ते वक्त रुककर उन्होंने श्रीलंकाई कप्तान दासुन शनाका नॉन-स्ट्राइकर एंड पर रन आउट कर दिया या कहें मांकड कर दिया।  इसके बाद अंपायर नितिन मेनन ने फैसला थर्ड अंपायर को रेफर कर दिया लेकिन बीच में आके कप्तान रोहित शर्मा ने बाद में अपील वापस ले ली। इसके चलते शनाका ने अपना शतक पूरा किया।  रोहित के फैसले की हर ओर जमकर तारीफ भी हुई।

क्या कहा Ravichandran Ashwin ने

रोहित का ये फैसला भारत के दिग्गज ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन  (Ravichandran Ashwin) को ठीक नहीं लगा उन्होंने इसपर सवाल उठाते हुए कहा कि “इस तरह से आउट किए जाने को लेकर ज्यादा ड्रामा नहीं किया जाना चाहिए। अश्विन ने अपने यूट्यूब चैनल पर बात करते हुए कहा, “बेशक, शमी ने शनाका को रनआउट किया जब वो 98 रन पर थे और उन्होंने अपील भी की। रोहित ने वो अपील वापस ले ली। इसके बाद लोगों ने तुरंत उसके बारे में ट्वीट करना शुरू कर दिया। मैं बस एक ही बात दोहराता जा रहा हूं दोस्तों। खेल की स्थिति सारहीन है। ये आउट करने का एक वैध रूप है।”

आगे बोलते हुए अश्विन ने कहा, “अगर आप एलबीडब्ल्यू अपील, या कैच की अपील के लिए कहते हैं, तो कोई भी कप्तान से ये नहीं पूछेगा कि क्या वो कौन बनेगा करोड़पति में सरथ कुमार या अमिताभ बच्चन की तरह अपील के साथ आश्वस्त हैं या नहीं। अगर गेंदबाज अपील करता है तो वो उसे आउट कर देंगे और यही इसका अंत है। देखिए, अगर एक फील्डर भी अपील करता है, तो ये अंपायर का कर्तव्य है कि अगर कोई खिलाड़ी आउट होता है तो उसे आउट घोषित कर दें।”

Advertisment
Advertisment

Neelesh Ojha

Failed cricketer turned writer.