मोहम्मद शमी

भारतीय खिलाड़ियों की मजबूती है उन सबकी एक दूसरे से जुगलबंदी. भारतीय टीम के खिलाड़ी एक दूसरे के साथ वक्त बिताने का कोई मौका नहीं गंवाते हैं, फिर चाहे यो मैदान हो या मैदान के बाहर, यह मस्ती ही है जिसके कारण वह कितने भी  बड़े टूर्नामेंट मे दबाव मुक्त रहते है. हाल ही मे दिनेश कार्तिक ने एक टॉक शो मे आर. अश्विन और मोहम्मद शमी की खोली पोल.

दिनेश कार्तिक ने मोहम्मद शमी और आर अश्विन की खोली पोल

मोहम्मद शमी

Advertisment
Advertisment

‘वॉट द डक’ नाम के एक चैट शो मे दिनेश कार्तिक और आर. अश्विन ने इसमें शिरकत की,  इस चैट शो मे कार्तिक ने बताया कि कैसे उत्तर प्रदेश के मोहम्मद शमी और तमिलनाडु के अश्विन मैदान पर तमिल बोल कर बात करते हैं.

अश्विन ने बताया कि भले ही हम दोनों अलग-अलग राज्यों से हो पर हम दोनों के बीच भाषा ने कभी भी रुकावट नहीं पैदा की. शमी तमिल बोल नहीं पाते हैं पर वो अच्छे से समझते हैं, कि मैं क्या बोलना चाहता हूँ.

अश्विन ने बताई यह रोचक बात

मोहम्मद शमी

आर. अश्विन ने बताया कि पहली बार मोहाली मे इंग्लैंड के खिलाफ खेलते हुए उन्होंने शमी से तमिल मे बात की थी. हुआ कुछ ऐसा था की ब्रेक होने वाला था. इंग्लैंड के दो बल्लेबाज बल्लेबाजी कर रहे थे, शमी उनको गेंदबाजी करने उतरे अपनी स्टाइल के अनुसार शमी ने गेंद मारी पर वो बाउंड्री पर पहुँच गई.

Advertisment
Advertisment

इसके बाद उन्होंने तमिल मे शमी को गाली दी और शमी ने मुझसे पूछा कि मै क्या कहना चाहता हूँ, इसके बाद जब मैंने उसको समझाया की अगर मेरे पास गेंद होती तो अभी मैं विकेट ले चुका होता. उसके अगले गेंद पर ही शमी ने एक विकेट झटक लिया.

आर अश्विन ने बताया कि जब भी मोहम्मद शमी दबाव मे होता है, मैं हरदम उससे तमिल मे बात करता हूँ. यह तरीका काम भी करता है वो समझता है मैं उसको क्या बोलना चाहता हूँ.

मोहम्मद शमी की विश्व कप मे हैट्रिक

मोहम्मद शमी

शनिवार को अफगानिस्तान के खिलाफ भारत का मैच काफी रोमांचक था. मैच के दौरान एक समय पर ऐसा लग रहा था कि मानो अफगानिस्तान यह मैच जीत ही जाएगा, पर मोहम्मद शमी ने उसके बाद अपनी तीन गेंदों से अफगानिस्तान के तीन बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखा मैच भारत के हाथों मे सौप दिया.