Ravichandran Ashwin wants to see Ishan Kishan opening for Team India in World Cup, not Rohit-Dhawan-Gil-Jaiswal

अश्विन: भारत को इस साल दो बड़े टूर्नामेंट खेलने हैं जिसमें एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) और वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) शामिल है। एशिया कप की शुरुआत 30 अगस्त से हो रही है जबकि वर्ल्ड कप 2023 भारत में भी आयोजित हो रहा है और 5 अक्टूबर से खेलना जाना है। वर्ल्ड कप का फाइनल मुकाबला 19 नवंबर को खेला जाना है। वहीं, वर्ल्ड कप के लिए सभी टीमें जल्द ही अपनी-अपनी टीम के स्क्वाड का ऐलान कर सकती हैं।

बता दें कि, वर्ल्ड कप के लिए बहुत जल्द ही टीम इंडिया के स्क्वाड का ऐलान हो सकता है। इस बीच टीम इंडिया के दिग्गज स्पिनर गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) ने अपना सुझाव दिया है और बताया है कि वर्ल्ड कप में इस खिलाड़ी को ओपन करना देखना चाहता हूँ।

Advertisment
Advertisment

अश्विन ने दिया अपना सुझाव

वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया के स्क्वाड में किसको मौका मिलेगा अभी कुछ तय नहीं हैं। जबकि टीम इंडिया के स्पिनर रविचंद्रन अश्विन चाहते हैं कि, युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन को वर्ल्ड कप के स्क्वाड में मौका मिले और अश्विन चाहते हैं कि, ईशान किशन टीम के लिए ओपन भी रहें। अपने यूट्यूब चैनल पर रविचंद्रन अश्विन ने कहा कि,

“ईशान किशन ने वेस्टइंडीज के खिलाफ पूरी सीरीज में शानदार प्रदर्शन किया है। दरअसल, यह एक बड़ी सकारात्मक बात है। ईशान किशन को जब भी वनडे और टी20 फॉर्मेट में मौके मिले हैं, उन्होंने उनका बखूबी इस्तेमाल किया है। यहां तक ​​कि वेस्टइंडीज के खिलाफ आखिरी टेस्ट मैच में भी जब उन्हें ऊपरी क्रम में बल्लेबाजी करने का मौका मिला, तो उन्होंने तेज अर्धशतक बनाया।”

रविचंद्रन अश्विन के बातचीत से ऐसा लग रहा है कि, अश्विन चाहते हैं कि, ईशान किशन टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा के साथ सलामी बल्लेबाज के रूप में उतरे।

ईशान किशन हैं शानदार खिलाड़ी – अश्विन

वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलने के बाद रविचंद्रन अश्विन भारत वापस आ गए थे। वहीं, अपने यूट्यूब चैनल पर रविचंद्रन अश्विन ने ईशान किशन की जमकर तारीफ करते हुए कहा कि, “वह एक उत्कृष्ट व्यक्ति हैं। वह एक खुशमिजाज इंसान हैं और वह किसी भी चीज के लिए हमेशा तैयार रहेंगे। उदाहरण के लिए, यदि कोई खिलाड़ी खेल रहा है, तो वह सबसे पहले उन खिलाड़ियों के दस्ताने लेगा और तैयार रहेगा। यदि उन्हें किसी भी समय बदलाव की आवश्यकता होगी तो वह उनके बल्लों की व्यवस्था करेंगे। वह सभी खिलाड़ियों को अपने आसपास सहज महसूस कराएंगे।”

Advertisment
Advertisment

अश्विन ने आगे बात करते हुए कहा कि, “वह ड्रेसिंग रूम में सभी खिलाड़ियों का मनोरंजन करता है। उसके शरीर में एक भी नकारात्मक ऊर्जा नहीं है। वह सकारात्मकता का प्रतीक हैं। जब भी उसे मौका मिलता है तो उसे अच्छा प्रदर्शन करते देखना वाकई अच्छा लगता है।”

Also Read: पंजाब किंग्स ने शिखर धवन को किया रिलीज! 6 स्टार खिलाड़ियों को भी टीम से निकाला