बुरी खबर : भारतीय टीम के दिग्गज खिलाड़ी के सबसे करीबी सदस्य का निधन 1

डिफेंडिंग चैंपिंयन भारतीय टीम विराट कोहली की अगुवायी में 1 जून से इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड की मेजबानी में शुरू होने वाली आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में अपने खिताब की बचाव करने के लिए इंग्लैंड में तैयारी शुरू कर दी है। भारतीय क्रिकेट टीम ने रविवार को अपने पहले वार्मअप मैच में न्यूजीलैंड को हराने के साथ ही एक बेहतरीन शुरूआत तो की है लेकिन इसी बीच भारतीय टीम के स्टार स्पिन गेंदबाज रविचन्द्रन अश्विन के लिए एक बुरी खबर आई है। शनिवार को भारतीय टीम के सबसे अहम गेंदबाज रविचन्द्रन अश्विन के दादाजी का निधन हो गया है।

रविचन्द्रन अश्विन के दादा का निधन

Advertisment
Advertisment

भारतीय टीम के गेंदबाज रविचन्द्रन अश्विन के दादाजी  एस नारायणसामी की शनिवार को उम्र से संबंधित बीमारी के चलते निधन हो गया। अश्विन के दादा नारायणसामी ने 92 साल की उम्र में अपनी अंतिम सांस ली। अश्विन के दादाजी के निधन की जानकारी उनके परिवार के सूत्रों से मिली है। आपको बता दें कि इस समय रविचन्द्रन अश्विन भारतीय टीम के साथ चैंपियंस ट्रॉफी के लिए इंग्लैंड में व्यस्त हैं।अश्विन की जगह पुणे सुपर जायंट के लिए गेंदबाजी करने वाले वाशिंगटन के गेंदबाजी पर अश्विन ने दिया चौकाने वाला बयान

 

रविवार की  शाम को हुआ अंतिम संस्कार

92 साल के एस नारायणसामी का लंबी बीमारी के बाद शनिवार को निधन हुआ और रविवार की शाम को अश्विन के दादा का अंतिम संस्कार कर लिया गया। हालांकि रविचन्द्रन अश्विन इंग्लैंड में भारतीय टीम के साथ होने के कारण अंतिम संस्कार में नहीं पहुंच सके। हालांकि अभी तक ये जानकारी नहीं मिली है कि रविचन्द्रन अश्विन इनके दादाजी के निधन के बाद वापय इंग्लैंड से भारत पहुंचेगे या नहीं लेकिन अश्विन के इसको लेकर भारत जाने की स्थिति में भारतीय टीम को पहले मैच में उनके बिना ही उतरना पड़ सकता है।  भारतीय टीम का पहला मैच 4 जून को पाकिस्तान के खिलाफ खेलना है।

Advertisment
Advertisment

नारायणसामी ने अश्विन को क्रिकेट खेलने के लिए किया था प्रेरित

रविचन्द्रन अश्विन के दादाजी एस नारायणसामी पूर्व रेलवे में कर्मचारी के रूप में काम कर चुके हैं। साथ ही आपको बतादें कि एस नारायणसामी एक बहुत बड़े क्रिकेट प्रेमी भी रहे हैं। रविचन्द्रन अश्विन को क्रिकेट के शुरूआती सालों में खिलाड़ी के तौर पर खेलने के लिए इन्होनें ही प्रेरित किया था। एस नारायणनसामी के रविचन्द्रन अश्विन के अलावा तीन पोते और हैं। इंग्लैंड रवाना होने से पहले विराट कोहली और रविचन्द्र अश्विन के बीच हुआ कुछ ऐसा, कि अश्विन ने कोहली को कहा बेशर्म

 

पहले वार्मअप मैच में अश्विन ने लिया एक विकेट

चैंपियंस ट्रॉफी के शुरू होने से पहले भारतीय टीम रविवार को ओवल के मैदान में पहले वार्मअप मैच में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेलने के लिए उतरी। इस मैच में भारतीय टीम ने बारिश से प्रभावित होने के बाद डकवर्थ-लुईस नियम के आधार पर न्यूजीलैंड को 45 रनों से हराया। इस मैच में  स्पिन गेंदबाज रविचन्द्रन अश्विन ने 6 ओवर की गेंदबाजी कर 32 रन देकर एक विकेट अपने नाम किया।