रविंद्र जडेजा

रविंद्र जडेजा की गिनती टीम इंडिया के बेहतरीन प्लेयर्स में होती हैं. शानदार स्पिनर होने के साथ-साथ रविंद्र जडेजा एक बेहतरीन बल्लेबाज भी हैं. गेंदबाजी और बल्लेबाजी के अलावा फील्डिंग करने में तो रविंद्र जडेजा का कोई मुकाबला ही नही है. विश्वकप 2019 में रविंद्र जडेजा द्वारा सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेली गई जुझारू अर्धशतकीय पारी की चर्चा करते हुए भारतीय फैन्स आज भी नहीं थकते हैं. बेशक रविंद्र जडेजा की उस शानदार पारी के बावजूद भारत विश्वकप से बाहर हो गया हो लेकिन ये पारी उनके करियर के लिए मील का पत्थर साबित हुई. करीब दो साल बाद अपनी उस पारी को याद करते हुए रविंद्र जडेजा ने कहा कि उन्हें आज भी उस मैच में भारत के हारने का बेहद दुख है.

रविंद्र जडेजा को आज भी है विश्वकप सेमीफाइनल में मिली हार का दुख

रविंद्र जडेजा

Advertisment
Advertisment

टीम इंडिया में अपने साथी खिलाड़ियों के बीच सर जडेजा के नाम से मशहूर रविंद्र जडेजा ने अपने एक इंटरव्यू में उस पारी को याद किया है जो उन्होंने 2019 विश्वकप के सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेली थी. रविंद्र जडेजा ने कहा कि उस मैच में वो बेहद ही बेहतरीन बल्लेबाजी कर रहे थे. टीम इंडिया लगभग मुकाबला जीत ही गई थी और मैं आउट हो गया.

रविंद्र जडेजा ने आगे कहा कि वो विश्वकप का सेमीफाइनल मुकाबला था और वो इसलिए इस मुकाबले को हर हाल में जीतना चाहते थे, लेकिन ऐसा नहीं हुआ. रविंद्र जडेजा को आज भी उस मैच को नहीं जिता पाने का मलाल है.

रविंद्र जडेजा की बेहतरीन पारी के बावजूद विश्वकप से बाहर हुआ भारत

रविंद्र जडेजा

2019 विश्वकप टीम इंडिया और फैन्स के लिए कड़वी यादे छोड़ कर गया. पूरे टूर्नामेंट में एक भी मैच ना हारने वाली भारतीय टीम को सेमीफानल में न्यूजीलैंड के हाथों हार कर बाहर होना पड़ा. सेमीफाइल मुकाबले में भारतीय टीम को 18 रनों से हार झेलनी पड़ी थी.

Advertisment
Advertisment

240 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने एक समय सिर्फ 92 रनों पर अपने 6 विकेट खो दिए थे. इसके बाद मैदान में आए रविंद्र जडेजा ने धोनी के साथ मिलकर पारी को संभाला. रविंद्र जडेजा ने आतिशी अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए 59 गेंदों में 77 रन बनाए थे. अपनी पारी में उन्होंने 4 चौके और 4 छक्के लगाए थे. उनके आउट होते ही भारतीय टीम की जीत की सभी उम्मीदें खत्म हो गई थीं.

हर क्षेत्र में परिपक्व हैं रविंद्र जडेजा

रविंद्र जडेजा

टीम इंडिया के अंदर रविंद्र जडेजा एक मात्र ऐसे खिलाड़ी हैं जो तीनों ही विभागों गेंदबाजी, बल्लेबाजी और फील्डिंग में बेहद ही मजबूत हैं. उनकी शानदार फील्डिंग की चर्चा हमेशा होती है.

अपने क्रिकेट करियर में रविंद्र जडेजा ने बेहतरीन फील्डिंग के दम पर कई बल्लेबाजों को पलक झपकते ही रन आउट किया है. इसके अलावा कई बार वो मैदान में ऐसे मुश्किल कैच पकड़ चुके हैं जो पकड़ना दूसरे खिलाड़ियों के लिए बिल्कुल असंभव है.