किसने क्या कहा: रवीन्द्र जड़ेजा के जन्मदिन पर लगातार नो बॉल डालने पर ट्विटर पर बना सर जडेजा का मजाक 1

आज (6 दिसम्बर) रवीन्द्र जड़ेजा का जन्मदिन है. वह 29 वर्ष के हो गये. अपने जन्मदिन के दिन की शुरुआत उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ दिन का पहला विकेट निकाल कर की. दिल्ली के फिरोज़शाह कोटला मैदान में तीसरे टेस्ट के पांचवे दिन श्रीलंका टीम को रवीन्द्र जड़ेजा ने श्रीलंका के बल्लेबाज एंजलो मैथ्यूज को चलता किया.

हालाँकि, बाद में टीवी अंपायर ने देखा कि यह नो गेंद थी, जड़ेजा का पैर सीमा रेखा से बाहर था. हालाँकि, तब तक बल्लेबाज पवेलियन लौट चुके थे.

Advertisment
Advertisment

इसके बाद  एक बार फिर पारी का 43वां ओवर लेकर आए. उनके ओवर की एक गेंद ने कप्तान दिनेश चांदीमल का विकेट उखाड़ दिया, लेकिन जब अंपायर ने नो बॉल चेक कराई, तो एक बार फिर वह पकड़े गये और चांदीमल को एक जीवनदान मिला.

किसने क्या कहा: रवीन्द्र जड़ेजा के जन्मदिन पर लगातार नो बॉल डालने पर ट्विटर पर बना सर जडेजा का मजाक 2

जड़ेजा की इन गलतियों के बाद क्रिकेट प्रशंसकों का पारा गरम हो गया, इसका खामियाजा रवीन्द्र जडेजा को ट्विटर पर ट्रोल होकर चुकाना पड़ा है.

एक विकेट जिसपर उन्हें विकेट मिला वह भी नो बॉल पर मिला, इस पर ट्विटर पर खूब ट्रोल किया गया.

Advertisment
Advertisment

https://twitter.com/gabbbarr/status/938287262164488193

आखिर में श्रीलंका टीम ने भारतीय गेंदबाजों का डट कर मुकाबला करते हुए मैच ड्रा कराने में सफल रही है, यह उसकी अपने आप में बड़ी जीत है, क्योंकि जिस तरह से उसने अपने शुरूआती विकेट केवल 31 रन पर गंवा दिए थे.

prashant

PROUD INDIAN,..CRICKET LOVER...