रविंद्र जडेजा ने तोड़ा कपिल देव और महेंद्र सिंह धोनी का यह बड़ा रिकॉर्ड, सूची में निकले सबसे आगे 1

भारतीय ऑल राउंडर रविन्द्र जडेजा की 55 रनों की शानदार पारी के बावजूद न्यूजीलैंड ने भारत को तीन मैच की वन-डे सीरीज के दूसरे मुकाबले में 22 रन से हरा दिया. कीवी टीम ने इस जीत के साथ ही एकदिवसीय सीरीज अपने नाम कर ली. अब सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला 11 फरवरी को खेला जाएगा.

दूसरे मैच में टीम इंडिया को जीत तो नहीं मिली, लेकिन रवींद्र जडेजा एक रिकॉर्ड अपने नाम कर गए. जडेजा ने शनिवार को खेले दूसरे वनडे में 55 रनों की शानदार पारी खेली थी. इस पारी के साथ उन्होंने इस मुकाबले में भारतीय पूर्व दिग्गज ऑल राउंडर कपिल देव और भारतीय पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को पीछे छोड़ दिया.

Advertisment
Advertisment

सबसे ज्यदा अर्धशतक के मामले में आगे निकले रविन्द्र जडेजा

रविंद्र जडेजा

आपको बता दें कि रविन्द्र जडेजा ने इस मैच में नंबर-7 पर आकर सातवीं बार अर्धशतक जमाया. इसी के साथ वह नंबर-7 पर सबसे ज्यादा अर्धशतक जमाने वाले भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं. इस मामले में उन्होंने धोनी और कपिल को पीछे किया है. इन दोनों के नाम नंबर-7 पर छह-छह अर्धशतक हैं. धोनी ने अभी क्रिकेट से संन्यास नहीं लिया है. ऐसे में वह जडेजा को पीछ कर सकते हैं. जडेजा का यह कुल 12वां अर्धशतक है.

न्यूजीलैंड ने दूसरे वनडे में जीत के साथ सीरीज में किया कब्ज़ा

रविंद्र जडेजा ने तोड़ा कपिल देव और महेंद्र सिंह धोनी का यह बड़ा रिकॉर्ड, सूची में निकले सबसे आगे 2

श्रेयस अय्यर, रविन्द्र जडेजा और नवदीप सैनी बल्ले से संघर्ष करने के बाद भी भारतीय टीम को शनिवार को ईडन पार्क मैदान पर खेले गए दूसरे मैच में न्यूजीलैंड के खिलाफ जीत नहीं दिला सके. मेजबान टीम ने इस मैच को 22 रनों से जीत हासिल कर तीन मैचों की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त ले ली. पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड ने मार्टिन गप्टिल (79) और रॉस टेलर (नाबाद 73) की पारियों के बूते भारत को 274 रनों का लक्ष्य दिया. जवाब में भारतीय बल्लेबाजी ढह गई और टीम 48.3 ओवरों में 251 रन ही बना सकी.

Advertisment
Advertisment

सैनी ने खेली 45 रनों की मनमोहक पारी

रविंद्र जडेजा ने तोड़ा कपिल देव और महेंद्र सिंह धोनी का यह बड़ा रिकॉर्ड, सूची में निकले सबसे आगे 3

मेहमान टीम के लिए एक बार फिर अय्यर का बल्ला चला. पहले मैच में शतकीय पारी खेलने वाले अय्यर ने 57 गेंदों पर 52 रन बनाए. उनकी पारी में सात चौके और एक छक्का मारा. कप्तान विराट कोहली ने श्रेयस की आईएस पारी की तारीफ़ भी की है. वहीं निचले क्रम में जडेजा और सैनी ने आठवें विकेट के लिए 76 रनों की साझेदारी कर टीम को जीत दिलाने के लिए कोशशी की,

लेकिन अंत में यह दोनों विफल रहे. जडेजा ने 55 और सैनी ने 45 रनों की पारियां खेलीं. सीरीज का आखिरी वनडे मुकाबला 11 फरवरी को माउंट माउंगानुई में खेला जाएगा. टीम इंडिया इस आखिरी मैच को जीतकर व्हाइट वॉश से बचना चाहेगी.