श्रीलंका के खिलाफ Team India ने जीती लगातार दूसरी टी20 सीरीज! मैच में ये रहा सबसे बड़ा टर्निंग प्वाइंट 1

Team India ने श्रीलंका के खिलाफ 3 मैचो की टी20 सीरीज के 2 मैचो को जीत कर सीरीज अपने नाम कर ली है। रोहित शर्मा की कप्तानी में Team India ने ये दूसरी बार टी20 सीरीज जीती है, इससे पहले रोहित की ही कप्तानी में टीम ने घरेलू मैदान में ही वेस्ट इंडीज को 3-0 से क्लीन स्वीप किया था। अब श्रीलंका को भी क्लीन स्वीप करने की तैयारी में लग रही है।

श्रीलंका के खिलाफ जीती सीरीज

श्रीलंका के खिलाफ Team India ने जीती लगातार दूसरी टी20 सीरीज! मैच में ये रहा सबसे बड़ा टर्निंग प्वाइंट 2

Advertisment
Advertisment

श्रीलंका के खिलाफ खेली जा रही टी20 सीरीज का पहला और दूसरा मैच जीतने के साथ ही Team India सीरीज भी जीत चुकी है। पहले मैच में श्रीलंका को 62 रन से हराने के बाद Team India ने कल धर्मशाला में खेले गये दूसरे मैच में भी श्रीलंका को 7 विकेट से हराकर न केवल मैच अपने नाम कर लिया, बल्कि सीरीज में भी 2-0 से बढ़त ले कर सीरीज अपने नाम कर ली है। अब आज यानी की रविवार को होने वाले तीसरे और आखिरी मैच को जीतकर Team India श्रीलंका को भी वेस्ट इंडीज की तरह क्लीन स्पीन करने की कोशिश करेगी। वैसे तो श्रीलंका के खिलाफ दूसरे टी20 में कई टर्निंग प्वाइंट आये, जिसने Team India  को मैच जिताने में काफी मदद की है।

मैच में आये कई टर्निंग प्वाइंट

श्रीलंका के खिलाफ Team India ने जीती लगातार दूसरी टी20 सीरीज! मैच में ये रहा सबसे बड़ा टर्निंग प्वाइंट 3

श्रीलंका के खिलाफ 26 फरवरी को खेले गये दूसरे टी20 मैच में भी Team India  ने जीत हासिल कर ली है। कल धर्मशाला में खेले गए दूसरे टी20 मैच में कई टर्निंग पॉइंट आये जिसने Team India  को मैच जीतने में काफी मदद की है। श्रीलंका ने Team India के सामने 184 रनों का टार्गेट रखा था, जिसके बाद Team India की तरफ से कप्तान रोहित शर्मा और उनका साथ देने आये ईशान किशन इस बार कुछ खास कमाल नहीं दिखा सके। ये दोनो ही काफी सस्ते में आउट हो गये थे। रोहित शर्मा के 1 रन और ईशान किशन के 16 रन बनाकर आउट होने के बाद Team India के ऊपर हार का साया मंडराने लग गया। इसके बाद संजू सैमसन भी बड़ी पारी नहीं खेल पाये। इसके बाद कप्तान रोहित शर्मा ने दीपक हुड्डा और वेंकटेश अय्यर से ऊपर रवींद्र जडेजा को भेजने का फैसला किया, जो कि मैच का सबसे बड़ा टर्निंग प्वाइंट था। जडेजा आते ही श्रीलंकाई गेंदबाजो की धज्जीयां उड़ाने लग गये और मैदान के सभी तरफ स्ट्रोक खेलने लगे।

जडेजा ने नहीं तोड़ा कप्तान का भरोसा

श्रीलंका के खिलाफ Team India ने जीती लगातार दूसरी टी20 सीरीज! मैच में ये रहा सबसे बड़ा टर्निंग प्वाइंट 4

Advertisment
Advertisment

श्रीलंका के खिलाफ दूसरे टी20 मैच में Team India  के ओपनर्स कोई खास प्रदर्शन नहीं दिखा सके, जिसके बाद टीम पर हार का साया मंडराने लगा। संजू सैमसन भी बड़ी पारी खेलने में असफल रह गये, जिसके बाद कप्तान रोहित शर्मा ने वेंकटेश अय्यर और दीपक हुड्डा से ऊपर रवींद्र जडेजा को बल्लेबाजी करने के लिए भेज दिया। रवींद्र जडेजा ने कप्तान का भरोसा टूटने नहीं दिया और मैदान पर आते ही विस्फोटक बल्लेबाजी करने लगे। इन्होने 18 गेंदों में 45 रन बनाये, जिसमें 1 छक्का और 7 चौके भी शामिल है। इतना ही नहीं गेंदबाजी करते हुए इन्होने 4 ओवर में 37 रन देकर 1 विकेट भी अपने नाम किया।

श्रीलंका के खिलाफ दूसरे मैच में भी जीत हासिल करने के बाद Team India सीरीज तो जीत ली है, लेकिन अब उनका मकसद श्रीलंका को टी20 सीरीज में क्लीन स्वीप करने का है। तीसरा और आखिरी टी20 आज धर्मशाला में होने वाला है, तो देखते हैं कि Team India श्रीलंका को भी वेस्ट इंडीज की तरह क्लीन स्वीप कर पाती है या श्रीलंका खुद को क्लीन स्वीप होने से बचा लेती है।