रविन्द्र जडेजा

भारतीय टीम में जब एक अच्छे फील्डर की बात होती है तो उसमें सबसे पहला नाम रविन्द्र जडेजा का आता है. हर मैच में हर फ़ॉर्मेट में जडेजा अपनी फील्डिंग से भारतीय टीम के लिए रन बचाते हैं और असंभव दिखने वाले कैच पकड़ कर वापसी भी कराते है. दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट मैच के आखिरी दिन भी रविन्द्र जडेजा ने बहुत ही आसाधारण कैच पकड़ा.

रविन्द्र जडेजा ने पकड़ा बहुत ही शानदार कैच

WATCH: रविंद्र जडेजा बने सुपरमैन हवा में उड़कर एक हाथ से लपका असाधारण कैच, एडेन मार्करम भी रह गये हैरान 1

Advertisment
Advertisment

विशाखापत्तनम में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के पांचवे दिन दक्षिण अफ्रीका के लिए मात्र एक बल्लेबाज ने ही कुछ समय दिखाया की पिच अभी भी बहुत मुश्किल नहीं है खेलने के लिए. वो एकमात्र बल्लेबाज एडन मार्क्रम थे. उन्होंने दूसरी पारी में 39 रन बनाये. मार्क्रम जब 39 रन बना कर खेल रहे थे.

उस समय रविन्द्र जडेजा के गेंद पर उन्होंने एक शॉट सीधे खेलने की कोशिश की लेकिन गेंद रविन्द्र जडेजा के हाथों में समा गयी. इस कैच को देखकर खुद एडन मार्क्रम भी अचंभित रह गये थे. रविन्द्र जडेजा का इस पारी में वो दूसरा विकेट था. उसी ओवर में ही उसके बाद रविन्द्र जडेजा ने 2 और विकेट हासिल किये.

जीत के करीब पहुँच चुकी है भारतीय टीम

WATCH: रविंद्र जडेजा बने सुपरमैन हवा में उड़कर एक हाथ से लपका असाधारण कैच, एडेन मार्करम भी रह गये हैरान 2

Advertisment
Advertisment

इस मैच की पहली पारी में भारतीय टीम ने 7 विकेट पर 502 रन बना कर पारी घोषित की थी. जिसके जवाब में दक्षिण अफ्रीका की टीम ने 431 रन बनाये थे. भारत की टीम ने 71 रनों की बढ़त हासिल की थी. भारत की टीम ने अपनी दूसरी पारी में एक बार फिर से रोहित शर्मा के शानदार शतक के मदद से 4 विकेट पर 323 रन बना कर पारी घोषित की.

इसके जवाब में दक्षिण अफ्रीका की टीम मौजूदा समय तक 8 विकेट गँवा कर मात्र 110 रन बना पाई है. अभी भी अफ्रीका की टीम भारतीय टीम के लक्ष्य से 285 रन दूर हैं. हालाँकि अभी उनके मात्र 2 विकेट ही बचे हुए हैं.

अब दक्षिण अफ्रीका की टीम करना चाहेगी वापसी

WATCH: रविंद्र जडेजा बने सुपरमैन हवा में उड़कर एक हाथ से लपका असाधारण कैच, एडेन मार्करम भी रह गये हैरान 3

दक्षिण अफ्रीका की टीम की नजर अब दुसरे टेस्ट मैच में जीत दर्ज करके वापसी करने पर होगा. इन दोनों के बीच इस सीरीज का दूसरा मुकाबला 10 अक्टूबर से 14 अक्टूबर के बीच पुणे में खेला जायेगा. पुणे की पिच हमेशा से ही स्पिनरों के लिए मददगार रही है. जिसके कारण अफ्रीका की टीम पहले से ही दबाव में होगी.