ऑस्ट्रेलिया की सरजमीं पर ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच जंग जारी है। विश्व क्रिकेट की दो सबसे बड़ी टीमों के बीच हो रहे इस मुकाबले में सीमित ओवर की सीरीज के खत्म होने के बाद दोनों ही टीमों के बीच चार मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी। ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच खेली गई वनडे और टी20 सीरीज में कई खिलाड़ियों को चोट का सामना करना पड़ा है।
रवीन्द्र जडेजा को लगी थी पहले टी20 मैच में चोट
ऑस्ट्रेलिया की टीम को इस दौरान कई खिलाड़ियों को चोट के कारण खोना पड़ा तो वहीं भारतीय टीम के ऑलराउंडर रवीन्द्र जडेजा को भी टी20 सीरीज के पहले मैच में चोट का सामना करना पड़ा।
तीन मैचों की वनडे सीरीज के बाद खेली जा रही इस टी20 सीरीज के पहले ही मैच में रवीन्द्र जडेजा को बल्लेबाजी के दौरान हैमस्ट्रिंग में खिंचाव आ गया। इसके बाद उन्हें मिचेल स्टार्क की गेंद हेलमेट पर लगी जिसके बाद कन्कशन के कारण वो बाहर हो गए।
रवीन्द्र जडेजा पहले टेस्ट मैच से भी हो सकते हैं बाहर
रवीन्द्र जडेजा को चोट लगने के कारण उन्हें टी20 सीरीज से बाहर होना पड़ा था। टी20 सीरीज के आखिरी दो मैचों से बाहर होने वाले रवीन्द्र जडेजा को इस चोट के कारण अब पहले टेस्ट मैच से भी बाहर रहना पड़ सकता है।
ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच चार मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला टेस्ट मैच 17 दिसंबर को खेला जाएगा। इस टेस्ट मैच में रवीन्द्र जडेजा के खेलने की संभावना काफी कम नजर आ रही है। क्योकि वो अपने कन्कशन से तो उबर रहे हैं, लेकिन हैमस्ट्रिंग की चोट का तब तक ठीक होना मुश्किल माना जा रहा है।
रवीन्द्र जडेजा खेल सकते हैं दूसरा टेस्ट मैच
रवीन्द्र जडेजा को हैमस्ट्रिंग में जो खिंचाव आया था वो ठीक होने में करीब तीन हफ्ते लगने है। ऐसे में उनका पहले टेस्ट मैच में खेलना तो पूरी तरह से मुश्किल दिख रहा है। बीसीसीआई के सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक आईसीसी कन्कशन प्रोटोकॉल के तहत सिर में चोट लगने पर खिलाड़ी को सात से दस दिन आराम दिया जाता है। ऐसे में जडेजा दूसरे अभ्यास मैच में भी शायद ही खेलते नजर आएंगे।
एडिलेड में होने वाले पहले टेस्ट मैच में रवीन्द्र जडेजा अपने 50वें टेस्ट मैच खेलने की उपलब्धि हासिल कर सकते हैं, लेकिन उनके नहीं खेलने के कारण उन्हें 26 दिसंबर को होने वाले बॉक्सिंग डे टेस्ट तक इंतजार करना पड़ सकता है।