ravindra-jadeja-gives-befitting-reoly-to-kapil-dev-on-his-remark-on-indian-cricketers

भारत के पूर्व महान ऑल राउंडर कपिल देव अपने क्रिकेट खेलने के समय अपनी आक्रामकता के लिए खूब जाने जाते थे। क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद जब वो क्रिकेट ऐनलिस्ट और कॉमेंटेटर बने तो वो अपनी बेबाकी के लिए जाने लगे। कपिल देव को कुछ लोग साफ दिल भी कहते हैं जो उन्हें लगता है उस बात को वो बोल देते हैं। उनकी बातों में कोई फ़िल्टर नहीं है। जैसा उन्हें महसूस होता है वो कह देते हैं।

अभी हाल ही में उन्होंने टीम इंडिया के ICC ट्रॉफी न जीतने को लेके और WTC फाइनल में खराब प्रदर्शन करने को लेके बयान दिया था। जिसमें उन्होंने कहा था कि आईपीएल में मिलने वाले ज्यादा पैसे ने खिलाड़ियों को लापरवाह बना दिया है और उनकें अहंकार आ गया है। अब महान ऑल राउंडर कपिल देव की इस बात को लेके टीम इंडिया के दिग्गज ऑल राउंडर रविंद्र जडेजा ने उनको जवाब दिया है। आइए जानते हैं।

Advertisment
Advertisment

रविंद्र जडेजा ने कपिल देव को दिया करारा जवाब

कपिल देव ने कहा था, 'इंडियन क्रिकेटर्स सिर्फ पैसों के लिए खेलते', अब जडेजा ने दिग्गज को दिया मुंहतोड़ जवाब 1

कुछ ही दिनों पहले टीम इंडिया के दिग्गज क्रिकेटर कपिल देव ने टीम इंडिया को आड़े हाथों लिया था। टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज ऑल राउंडर ने कहा था कि “पैसा आने पर कुछ खिलाड़ी अहंकारी हो गए हैं। खिलाड़ियों को लगता है कि वे सब कुछ जानते हैं किसी दिग्गज से सुझाव लेने भी नहीं जाते। “

इसके जवाब में टीम इंडिया के दिग्गज ऑल राउंडर रविंद्र जडेजा ने कपिल देव को करारा जवाब दिया है। रविंद्र जडेजा ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि,“मुझे नहीं पता कि उन्होंने ये बात कब कही है. मैं सोशल मीडिया पर ये चीजें नहीं खोजता. देखिए सबकी अपनी-अपनी राय है। “

वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरे वनडे से पहले बात करते हुए रविंद्र जडेजा ने कहा,“पूर्व  खिलाड़ियों को अपनी राय साझा करने का पूरा अधिकार है, लेकिन मुझे नहीं लगता कि इस टीम में कोई अहंकार है।”

Advertisment
Advertisment

कपिल देव ने खिलाड़ियों को लताड़ा था

टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज कप्तान और कोच रह चुके कपिल देव भारत के सबसे सफलतम कप्तानों में से एक हैं। कपिल देव अपनी बेबाकी के लिए अच्छे खासे फेमस हैं। यानी जो मन में आता है जो लगता है वो कह देते हैं।

कुछ दिनों पहले कपिल देव ने टीम इंडिया के खिलाड़ियों को लेके कहा था कि टीम इंडिया के खिलाड़ियों में अहंकार आ गया है। उन्हें लगता है कि वो सब जानते हैं। अब वो अपने सीनियर से पूछने तक भी नहीं जाते।

Also Read : आयरलैंड दौरे के साथ ही अजीत अगरकर ने विश्व कप 2023 टीम भी कर दी घोषित, इन 15 खिलाड़ियों को जगह

 

Neelesh Ojha

Failed cricketer turned writer.