रविन्द्र जडेजा पर 50 फीसदी मैच फीस का जुर्माना 1

इंदौर, 10 अक्टूबर (आईएएनएस)| भारतीय टीम के हरफनमौला खिलाड़ी रविन्द्र जडेजा पर अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने यहां जारी तीसरे टेस्ट मैच में पिच को नुकसान पहुंचाने के कारण 50 फीसदी मैच फीस का जुर्माना लगाया गया है। आईसीसी ने एक बयान जारी कर यह जानकारी दी है।

यह भी पढ़े : कल जड़ेजा की वजह से भारत कों हुआ था 5 रनों का नुकसान, आज खुद जडेजा पड़े मुश्किल में

Advertisment
Advertisment

जडेजा ने पहली पारी में 27 गेंदों में 17 रन बनाए थे। इस दौरान अंपायर ब्रूस ओक्जेनफोर्ड ने उन्हें विकेट के बीच ‘डेंजर एरिया’ में दौड़ लगाने से कई बार मना किया था।

आईसीसी ने अपने एक बयान में कहा, “जडेजा को दो अनौपचारिक और एक बार औपचारिक चेतावनी देने के बाद चौथी बार भी विकेट के बीच ‘डेंजर एरिया’ में दौड़ लगाते हुए पाया गया था।”

बयान में कहा गया है, “नियमों में बदलाव के कारण उन्हें तीन नकारात्मक अंक भी दिए गए हैं। अगर आगामी दो साल के अंदर जडेजा के खाते में एक और नकारात्मक अंक जुड़ता है तो उन पर एक टेस्ट मैच या दो एकदिवसीय या दो टी-20 मैचों का प्रतिबंध लग सकता है।”

इस श्रृंखला में यह पहला मौका नहीं है जब जडेजा को इस तरह की मुश्किल का सामना करना पड़ा है। इससे पहले कोलकाता टेस्ट में भी उन्हें विकेट के ‘डेंजर एरिया’ में दौड़ने को लेकर चेतावनी दी गई थी।

Advertisment
Advertisment