दिलीप दोषी

एक समय ऐसा था की भारतीय टीम की स्पिन गेंदबाजी सबसे मजबूत मानी जाती थी. लेकिन अब ऐसा नहीं रहा है. हालाँकि अब टीम के पास रविंद्र जडेजा और रविचंद्रन अश्विन के अलावा कुलदीप और युजवेंद्र मौजूद हैं. अब पूर्व भारतीय स्पिनर दिलीप दोषी ने मौजूदा समय में रविंद्र जडेजा को सर्वश्रेष्ठ भारतीय स्पिनर बता दिया है.

दिलीप दोषी ने जडेजा को बताया सर्वश्रेष्ठ स्पिनर

दिलीप दोशी ने अश्विन और हरभजन सिंह को नहीं इस भारतीय खिलाड़ी को बताया मौजूदा समय का सर्वश्रेष्ठ स्पिनर 1

Advertisment
Advertisment

रविचंद्रन अश्विन और रविंद्र जडेजा को 2017 में भारतीय टीम से सीमित ओवर फ़ॉर्मेट में बाहर कर दिया गया था. जिसके बाद 2018 में रविंद्र जडेजा की वापसी हो गयी. अब वो तीनों फ़ॉर्मेट में भारतीय टीम के बहुत ही अहम खिलाड़ी बन गये हैं. रविचंद्रन अश्विन से दिलीप दोषी नाराज है. जडेजा की तारीफ करते हुए भारतीय टीम के पूर्व बाएं हाथ के स्पिनर दिलीप दोषी ने टाइम्स ऑफ़ इंडिया को दिए एक इंटरव्यू में कहा कि

” मुझे लगता है की मौजूदा भारतीय टीम में जडेजा सर्वश्रेष्ठ स्पिनर हैं. रविचंद्रन अश्विन ने समय के साथ खुद को बेहतर नहीं किया है. मैं मानता हूँ की वो अच्छे हैं लेकिन जिस गति से उन्हें खुद को बेहतर करना चाहिए था. उसमें वो पीछे रह गये हैं. हालाँकि उसकी वजह मुझे बिलकुल भी नहीं पता है.”

नाथन लियोन को बताया विश्व में सर्वश्रेष्ठ

दिलीप दोषी

मौजूदा समय में जब विश्व के सर्वश्रेष्ठ स्पिनर की बात हुई तो उसके बारें में बोलते हुए दिलीप दोषी ने ऑस्ट्रेलिया के ऑफ़ स्पिनर नाथन लियोन का नाम लिया. इस स्पिनर की तारीफ करते हुए कहा कि

” मुझे ये कहने में बुरा लगता है की स्पिन कराने की कला खत्म हो रही है. लेकिन ये मुश्किल समय जरुर चल रहा है. अब पूरे विश्व में स्पिन गेंदबाजी बहुत अच्छी नहीं रही है. लेकिन उसके बाद भी अच्छे की बात करू तो मैं मौजूदा समय में नाथन लियोन का नाम आता है. उनके पास एक अच्छी गेंदबाजी एक्शन और रवैया भी सही है. उसके अलावा मुझे बहुत ज्यादा उम्मीद नहीं दिख रही है.”

रविंद्र जडेजा का चल रहा है समय

भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका

Advertisment
Advertisment

आलराउंडर रविंद्र जडेजा ने पिछले एक साल में खुद को बतौर खिलाड़ी बहुत ज्यादा बेहतर किया है. जिसके कारण वो अब भारतीय टीम के प्रमुख खिलाड़ी बन गये हैं. गेंद के साथ ही साथ वो अब बल्ले से भी बहुत अच्छा प्रदर्शन करते हुए नजर आ रहे हैं. अब दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज के दौरान भी वो भारतीय टीम का हिस्सा रहने वाले हैं. आईपीएल के पहले जहाँ पर वो अच्छा प्रदर्शन करने का प्रयास करेंगे.