वेस्ट इंडीज के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला आज यानी की 22 जुलाई को खेला जाने वाला है। टीम इंडिया ने इस सीरीज के लिए 16 सदस्यीय टीम को भेजा है, जिसकी कप्तानी शिखर धवन के हाथों में दी गयी है। ऑलरांउंडर रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) को इस सीरीज के लिए उपकप्तान बनाया गया है। लेकिन इस सीरीज का पहला मुकाबला शुरू होने से पहले ही टीम के उपकप्तान Ravindra Jadeja को लेकर एक बड़ी खबर सामने आयी है जिसके बारे में चलिए आगे जानते हैं।
जडेजा को लेकर आयी बुरी खबर

WI vs IND वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया के उपकप्तान Ravindra Jadeja पहले मुकाबले से बाहर हो सकते हैं। दरअसल वह अपनी घुटने की चोट की वजह से टीम के प्लेइंग इलेवन में शामिल नहीं हो पायेंगे। फिलहाल इस बात की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं हो पायी है, लेकिन उनके खेलने पर ही अभी सस्पेंस बना हुआ है।
जडेजा की उपलब्धता पर सस्पेंस बरकरार

वेस्ट इंडीज के खिलाफ खेले जाने वाले वनडे सीरीज के लिए टीम के स्टार खिलाड़ियों रोहित शर्मा, विराट कोहली, ऋषभ पंत और जसप्रीत बुमराह समेत कईयों को आराम दिया गया है। ऐसे में टीम की जिम्मेदारी कप्तान शिखर धवन और उपकप्तान Ravindra Jadeja पर ही टिकी रहने वाली है। लेकिन इन सबके बीच Ravindra Jadeja का इंजर्ड होकर प्लेइंग इलेवन से बाहर होना टीम के लिए मुसीबत बन सकती है।
मेडिकल टीम जांज में जुटी

Ravindra Jadeja के इंजर्ड होकर टीम के प्लेइंग इलेवन से बाहर होने पर धवन एंड टीम की मुश्किलें बढ़ सकती है। फिलहाल तो उनकी इंजरी पर कोई ऑफिशियल अपडेट नहीं आयी है लेकिन मेडिकल टीम उनकी चोट पर नजर बनाये हुए हैं। अगर Ravindra Jadeja अपनी इंजरी के वजह से बाहर होते हैं तो उनकी जगह अक्षर पटेल को टीम में शामिल होने का मौका मिल सकता है।