रविंद्र जडेजा

आईपीएल 2020 का 21वां मैच कोलकाता नाइट राइडर्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला जा रहा है। इस मैच में रविंद्र जडेजा ने एक बेहतरीन कैच लपकते हुए फिर साबित कर दिया कि वह शानदार कैच हैं। जड्डू के इस कैच के साथ ही सुनील नरेन 9 रन बनाकर पवेलियन लौट गए।

रविंद्र जडेजा ने लपका शानदार कैच

Advertisment
Advertisment

चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी के लिए मैदान पर उतरी। इस मैच में केकेआर के कप्तान दिनेश कार्तिक ने रणनीति में बदलाव किया और शुभमन गिल के साथ राहुल त्रिपाठी को ओपनिंग जिम्मेदारी सौंपी।

शुभमन गिल 11 रन बनाकर आउट हुए, तो क्रीज पर आए सुनील नरेन। ऑलराउंडर खिलाड़ी ने 10 गेंदों का सामना किया और 9 रन बनाए। तभी कर्ण शर्मा की एक गेंद पर नरेन ने डीप मिड विकेट पर शॉट खेलने की कोशिश की, जहां, ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा ने शानदार कैच लपककर चतुराई से फाफ डु प्लेसिस को गेंद थमी दी। सुनील नरेन को पवेलियन का रास्ता दिखाया।

नरेन की जगह राहुल त्रिपाठी से कराई ओपनिंग

रविंद्र जडेजा

पिछले 4 मैचों में केकेआर ने ओपनिंग की जिम्मेदारी सुनील नरेन को सौंपी थी। जहां, बल्लेबाज शुभमन गिल के साथ पारी का आगाज करते हुए रन नहीं बना पा रहा था। परिणामस्वरूप चेन्नई सुपर किंग्स के साथ खेले जा रहे मैच में केकेआर ने रणनीति में बदलाव किया और ओपनिंग के लिए शुभमन गिल के साथ राहुल त्रिपाठी को मैदान पर भेजा।

Advertisment
Advertisment

ये फैसला केकेआर के लिए अच्छा साबित हो सकता है, क्योंकि ये बल्लेबाज अच्छी बल्लेबाजी कर रहा है। मगर केकेआर के लिए ये मैच जीतना आसान नहीं होने वाला है, पिछले मैच में चेन्नई सुपर किंग्स ने 10 विकेट के साथ एक बड़ी जीत हासिल की थी।